इंदौर। इंदौर एयरपोर्ट (indore airport) पर आज कोरोना ब्लास्ट (corona blast) हो गया। दुबई जाने वाले यात्रियों में आज 5 यात्री जांच के दौरान कोरोना पॉजिटिव (corona positive) पाए गए। इनमें भोपाल के एक ही परिवार के 3 यात्री और इंदौर के 2 अन्य यात्री शामिल हैं। 5 यात्रियों के पॉजिटिव (positive) आने पर तुरंत इसकी सूचना प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को दी गई, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग (health department) की टीम को सभी यात्रियों को सौंपा गया। टीम यात्रियों को कोविड केयर सेंटर (covid care centre) लेकर जाएगी।
आज इस फ्लाइट (flight) से जाने के लिए 95 यात्रियों ने इंदौर (indore) से बुकिंग की थी। इनमें 78 बड़े और 17 बच्चे थे। नियमानुसार सुबह 6 बजे से ही यात्री एयरपोर्ट (AirPort) पहुंचना शुरू हो गए थे। जांच के दौरान सुबह करीब 9 बजे खातीवाला टैंक क्षेत्र (Khatiwala Tank Area) में रहने वाले एक 51 वर्षीय व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव (report positive) आई, जबकि बिजलपुर (bijalpur) का 59 वर्षीय यात्री भी कोरोना संक्रमति निकला। इस पर एयरपोर्ट (airport) पर यात्रियों की जांच करने वाली इंस्टा लैब (insta lab) के संचालक अमोल कटारिया द्वारा तुरंत इसकी जानकारी एयरपोर्ट प्रबंधन, जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम को दी गई। कुछ ही देर बाद भोपाल के एक ही परिवार के 3 सदस्यों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इनमें 67 वर्षीय बुजुर्ग, 37 वर्षीय एक महिला और 17 वर्षीय किशोर शामिल हैं। सूचना के आधार पर एयरपोर्ट पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम को पांचों पॉजिटिव यात्री सौंप दिए गए, जिन्हें टीम कोविड केयर सेंटर लेकर जाएगी।
पहली बार एक ही उड़ान में आए 5 पॉजिटिव
आज ऐसा पहली बार हुआ है, जब एक ही फ्लाइट (flight) में एक से ज्यादा यात्री पॉजिटिव (positive) पाए गए हों। इससे पहले 4 यात्री अलग-अलग उड़ानों में पॉजिटिव (positive) आ चुके हैं। पहला मामला 15 सिंतबर को आया था, जब एक युवक पॉजिटिव मिला था। वहीं इसके बाद 13 और 27 अक्टूबर और 29 दिसंबर को एक-एक महिला यात्री पॉजिटिव पाई गई थी। वहीं आज 5 यात्री पॉजिटिव (positive) पाए गए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved