नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Honor ने अपनी नई Honor Watch GS 3 स्मार्टवाच को चीन में लॉन्च कर दिया गया है। यह नया वियरेबल 3D कर्व्ड ग्लास व स्टेनलैस स्टील बॉडी के साथ आता है। हॉनर वॉच जीएस 3 में 8-channel photoplethysmography (PPG) हार्ट-रेट मॉनिटर दिया गया है, जिसको लेकर कहा गया है कि यह 97 प्रतिशत सटिक हार्ट-रेट मॉनिटर करता है। इस स्मार्टवॉच में 1.43 इंच एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। हॉनर वॉच जीएस 3 में 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड और 451mAh बैटरी मौजूद है, जो कि 14 दिन तक की बैटरी लाइफ प्रदान करती है।
Honor Watch GS 3 स्मार्टवाच कीमत व उपलब्धता
Honor Watch GS 3 स्मार्टवॉच की प्री-बुकिंग चीन में शुरू कर दी गई है। यह Streamer Classic, Around the World Voyage और Racing Pioneer नामक कलर ऑप्शन के साथ आती है। चीन में Streamer Classic और Around the World Voyage कलर ऑप्शन की कीमत CNY 1,499 (लगभग 17,300 रुपये) है और Racing Pioneer मॉडल की कीमत CNY 1,299 (लगभग 15,000 रुपये) है। फिलहाल, Honor Watch GS 3 के भारत लॉन्च को लेकर किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी गई है।
जैसा कि हमने बताया वियरेबल में 8-channel photoplethysmography (PPG) हार्ट-रेट मॉनिटर दिया गया है, जिसको लेकर कहा गया है कि यह 97 प्रतिशत सटिक हार्ट-रेट मॉनिटर करता है।
Honor ने वॉच में हेल्थ-ट्रेकिंग फीचर्स प्रदान किए हैं, जिनमें 24/7 हार्ट रेट मॉनिटरिंग, नाइट स्लिप ट्रेकिंग और ब्लड ऑक्सिज़न लेवल मापने के लिए SpO2 मॉनिटर दिया है। लो-ब्लड ऑक्सिज़न होने पर वॉच वाइब्रेशन के जरिए वॉर्निंग प्रदान करती है।
Bluetooth v5 के जरिए स्मार्टवॉच को स्मार्टफोन से पेयर किया जा सकता है, जिसके बाद आप फोन के नोटिफिकेशन और मैसेद आदि को वॉच में पा सकते हैं। एक क्लिक पर इस वॉच में रिप्लाई फीचर मिलता है। इस क्लिक से आप फोन कॉल को आसंर व रिजेक्ट कर सकते हैं। इस वॉच में स्पीकर और माइक्रोफोन का सपोर्ट भी मिलता है। इस वॉच को Android 6.0 और iOS 9.0 व इससे ऊपर के वर्ज़न पर काम करने वाले स्मार्टफोन से पेयर किया जा सकता है।
सेंसर की बात करें, तो आपको वॉच में एक्सेलेरोमीटर, जायरो सेंसर, जियोमैग्नेटिक सेंसर, एंबियंट लाइट सेंसर, एयर प्रेशर सेंसर और कैपेसिटिव सेंसर मिलते हैं। Honor Watch GS 3 में NFC चिप मौजूद है और यह चीन में Alipay को सपोर्ट करता है। यह वॉटर रसिस्टेंस के लिए 5ATM (50-मीटर) सर्टिफिकेशन के साथ आती है।
वॉच में 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड मौजूद हैं, जिसमें 85 कस्टम स्पोर्ट्स मोड और 10 से अधिक प्रोफेशनल स्पोर्ट्स मोड शामिल हैं। इसके अलावा, वॉच में आपको म्यूज़िक, अलार्म क्लॉक, टॉर्च, टाइमर, मोबाइल फोन सर्च और रिमोट कंट्रोल कैमरा 20 जैसे बेसिक फंक्शन भी मिलेंगे।
वॉच में 451mAh की बैटरी मिलती है, जो कि सिंगल चार्ज पर 14 दिन तक की बैटरी लाइफ प्रदान करती है। जीपीएस ट्रेकिंग के साथ इसका इस्तेमाल 30 घंटे तक किया जा सकता है। Honor Watch GS 3 को 5 मिनट के चार्ज पर पूरा दिन इस्तेमाल किया जा सकता है। वॉच का डायमेंशन 45.9×45.9×10.5mm और भार 44 ग्राम है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved