नई दिल्ली । स्वप्न शास्त्र में हर सपने का मतलब बताया गया है. ये अच्छी घटनाओं का संकेत भी होते हैं और बुरी घटनाओं के भी. आमतौर पर सभी लेागों की ख्वाहिश ढेर सारे पैसे कमाने (earn money) और खूब सफल होने की होती है. ऐसे में सपने (Dreams) में पैसे दिख जाएं तो लॉटरी लगने जैसी खुशी होती है. लेकिन खुश होने से पहले जान लें कि ये सपने सच में आपको पैसे दिलाएंगे या नुकसान कराएंगे.
जानें पैसों वाले सपनों के मलतब
– सपने में यदि खुद को बैंक में पैसा जमा करते हुए या अन्य किसी तरह से बचत करते हुए देखें तो यह सपना अच्छा है. यह सपना आने वाले समय में धन लाभ होने का इशारा देता है.
– यदि सपने में आपको कोई करारे नोट देता हुए दिखे तो यह आपकी आर्थिक स्थिति के जल्द ही मजबूत होने का शुभ संकेत है. यह आपकी आय बढ़ने या कहीं से अचानक पैसा मिलने का भी इशारा है.
– सपने में यदि आप खुद को खोए हुए पैसे या कीमती चीज ढूंढते हुए देखें तो यह अच्छा सपना नहीं है. ऐसा सपना धन हानि के अलावा किसी काम में असफल होने का भी इशारा देता है. यदि ऐसा सपना आए तो पैसे के लेन-देन में सावधानी बरतें. साथ ही जोखिम भरा निवेश करने से बचें.
– सपने में फटे नोट देखना भी अशुभ माना गया है. यह भी नुकसान होने का संकेत देता है.
– सपने में यदि आप अपने हाथ में ढेर सारे सिक्के देखें या सिक्कों के खनकने की आवाज सुनें तो यह सपना भी अशुभ माना गया है. सपने में सिक्के का दिखना आर्थिक नुकसान या गरीबी का पूर्व संकेत है. ऐसा सपना आने पर समझ-बूझकर काम करें, ताकि मुश्किलों से बच सकें.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. हम इसकी पुष्टि नहीं करते है.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved