img-fluid

PM मोदी की सुरक्षा में सेंध: खुफिया कैमरों पर पुलिस अफसरों ने बयां की ये सच्चाई..

January 12, 2022

फिरोजपुर। पंजाब (Punjab) के फिरोज़पुर (Firozpur) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की सुरक्षा चूक को लेकर राजनीतिक माहौल गर्म है। पंजाब सरकार पर बीजेपी (BJP) हमलावर है. आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है. लेकिन पीएम की सुरक्षा में लगी सेंध का ज़िम्मेदार कौन था? कैसे इतनी बड़ी लापरवाही बरती गई? इन सवालों के जवाब हर कोई तलाश रहा है। इन्हीं जवाबों को लेकर देश के प्रतिष्ठित एक न्यूज चैनल’ की टीम ने सुरक्षा व्यवस्था से जुड़े अधिकारियों से बात की…

प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर जमीनी हकीकत जुटाने वाले जिम्मेदार, डीएसपी सुखदेव सिंह की भूमिका इसलिए भी महत्वपूर्ण हो जाती है, क्योंकि एक तो सरहदी इलाका है और ऊपर से तस्करी व आतंकवाद के लिए बदनाम क्षेत्र है। आखिर प्रधानमंत्री की प्रस्तावित रैली से पहले खुफिया विभाग कैसे चूक गया? क्या डीएसपी और उनके विभाग ने प्रधानमंत्री की रैली से पहले ज़मीनी हकीकत का आकलन नहीं किया था?

सुखदेव सिंह ने बताया कि संवेदनशील इलाके में प्रधानमंत्री की रैली से पहले उन्होंने पूरी एक-एक पल जमीनी हकीकत अपने आला-अधिकारियों को वक्त रहते बताई थी। 2 जनवरी को उन्होंने साफ कर दिया था कि किसान यूनियन प्रधानमंत्री का विरोध करने के लिए सड़कों पर उतरेंगे। डीएसपी और उनकी टीम ने हर तरीके की जानकारी जुटाई। हर दिन की रिपोर्ट उन्होंने हर आला अधिकारियों के साथ साझा की. और साथ ही साथ अफसरों को खतरे के बारे में कई बार चेताया भी था।


‘SSP को बता दिया गया था’
सुखदेव कहते हैं कि किसानों का सड़क पर आने का पहले से ही कार्यक्रम था. इस बारे में एसएसपी यानी प्रधानमंत्री के विशेष सुरक्षा समूह को सजग कर दिया गया था. जब किसान अपनी अपनी जगह से चल दिए और जब उन्होंने फिरोजशाह का नाका तोड़कर क्रॉस किया और धरना शुरू कर दिया तब भी जिले के एसएसपी को बता दिया गया था। खुफिया का काम घटना से पहले सूचना देना होता है, वह सब हमारी टीम ने किया था।

पल-पल की जानकारी दी गई
5 जनवरी को भी खुफिया विभाग की टीम ने पूरे इलाके में अपने मुखबिर फैलाकर रखे थे जो हालात पर अपनी कड़ी नज़र बनाए हुए थे. और साफ कर रहे थे कि प्रधानमंत्री की रैली में गड़बड़ होने जा रही है. एसपीजी के दस्तावेज में यह साफ था कि अगर मौसम खराब होने के चलते प्रधानमंत्री का आवागमन सड़क मार्ग से हुआ, तो रास्ता सील करना होगा. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. प्रधानमंत्री के बठिंडा से चलने से पहले और फिरोज़पुर में फंसने से पहले तक किसान यूनियन के लोग अपना आंदोलन कर रहे थे। उनकी वजह से ही प्रधानमंत्री के सड़क रास्ते को बाधित कर दिया गया था। इसकी पल-पल की जानकारी खुफिया विभाग सुरक्षा व्यवस्था में लगे आला अधिकारियों से वॉट्सऐप और फोन पर शेयर कर रहा था।

खालिस्तान गुट भी रैली के खिलाफ सक्रिय था
बता दें कि किसान यूनियन ही नहीं, खालिस्तान गुट भी रैली के खिलाफ सक्रिय था. ‘सिख फॉर जस्टिस’ के पन्नू ने तो प्रधानमंत्री को जूता दिखाने वाले के लिए इनाम की एक लाख डॉलर इनाम की घोषणा कर दी थी. इतना होने के बावजूद प्रधानमंत्री के रास्ते में आंदोलनकारियों को आने दिया गया. इसके पीछे की वजह का खुलासा करने के लिए टीम उसी इलाके कुलगढ़ी एसएचओ बीरबल सिंह से मिली।

एसएचओ ने बताया कि राज्य सरकार ने प्रदर्शनकारियों को हटाने के लिए कोई निर्देश नहीं दिए।

‘तो क्या कर सकते हैं’
एसएचओ बीरबल सिंह ने कहा, ”सच्चाई यह है कि लोगों में रोष है. उनका गांव है, उनकी जगह है, तो मैं क्या करूं? हमें सरकार यह नहीं कहती कि उनकी पिटाई करो और या डंडे मारो. हमें हुक्म नहीं है. आंदोलनकारी जिद करके बैठ गए तो क्या कर सकते हैं.”

एसपीजी ने पहले ही साफ कर दिया
SPG ने अपने संदेश में पंजाब पुलिस को साफ कर दिया था कि किसी भी हालत में प्रधानमंत्री का रास्ता बाधित नहीं होगा, अगर ऐसा हुआ तो तत्काल प्रभाव से ताकत का इस्तेमाल करके सड़क को खाली करवाना होगा, लेकिन पंजाब पुलिस भी क्या करे. राज्य सरकार का ऊपर से आदेश था कि प्रदर्शनकारी किसानों को हाथ तक नहीं लगाना है। अगर आदेश होता तो बीरबल सिंह कहते हैं कि फिर तो उनको रास्ते से हटा दिया जाता, लेकिन पुलिस को आदेश नहीं था कि सख्ती बरते, लेकिन पुलिस को ये भी पता था कि किसानों के नाम पर रेडिकल ग्रुप प्रधानमंत्री के विरोध के लिए एकत्रित हो रहे हैं।

‘ये किसान-विसान कुछ नहीं’
पुलिस थाने के प्रभारी बीरबल सिंह ने आगे बताया, ”सभी को पता है कि मुखालफत हो रही है। किसानों की तरफ से जाहिर तौर से वो आ गए और बात कर ली। मैं पढ़ा-लिखा बंदा हूं, ये किसान-विसान कुछ नहीं हैं. ये सारे रेडिकल्स (कट्टरपंथी) हैं। नाम किसान का लगा लिया है। किसान से नाम पर कोई भी इकट्ठा हो जाता है.”

पीएम का 18 मिनट काफिला रुका रहा
एसपीजी के प्रोटोकॉल्स कहते हैं कि पीएम के संभावित रास्ते को पहले से ही सील कर देना चाहिए, लेकिन पुलिस की लापरवाही नतीजा ऐसा था कि जिस जगह पीएम का 18 मिनट काफिला रुका, उस फ्लाईओवर के ठीक नीचे सारा बाजार खुला हुआ था और साथ में गैर-कानूनी शराब का ठेका चल रहा था। वहीं, जब प्रधानमंत्री का काफिला गुजरता है तो चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती होती है, लेकिन उस दिन किसान मोर्चे के 2 लोगों ने प्यारे गांव में आकर गांववालों को भड़काया था।

दुकानदार बिकिर ने न्यूज चैनल की टीम को बताया कि 5 जनवरी को सुरक्षा चूक के समय वह मौजूद था और फ्लाईओवर के नीचे दुकान खुली रही।

मूकदर्शक बनकर खड़ी रही पंजाब पुलिस
देश के प्रधानमंत्री की सुरक्षा के साथ 5 जनवरी को हर पल खिलवाड़ होता रहा। पंजाब पुलिस मूकदर्शक बनकर खड़ी रही. पीएम के काफिले वाली सड़क पर पुलिस का सुरक्षा घेरा तोड़कर किसान यूनियन के लोग अपनी मनमानी तरीके से कब्जा करते रहे। गनीमत रही कि कोई अनहोनी नहीं हुई, इसमें पंजाब पुलिस की सरासर लापरवाही नजर आई।

SHO को कार्रवाई करनी चाहिए थी: वेरका
‘चैनल’ के स्टिंग को लेकर पंजाब के कैबिनेट मंत्री और सरकार के प्रवक्ता ने कहा कि बात का बतंगड़ बनाया जा रहा है। पीएम जहां पहुंचे, वह एरिया बीएसएफ के अधिकार क्षेत्र में आता है, इसलिए पंजाब पुलिस को दोष देना उचित नहीं है. वेरका ने आगे कहा, सच यह है जो बीजेपी वालों को स्वीकार करना चाहिए पंजाब में उनकी रैली फ़ेल हो रही थी. रैली में 70 हज़ार कुर्सियां ख़ाली थीं, इसलिए सिर्फ़ यह बहाना बनाया गया।

पाकिस्तान बिरयानी खाने कैसे चले गए?
चरणजीत सिंह चन्नी की सरकार में मंत्री वेरका ने आगे कहा कि, ”सुरक्षा में चूक का नाटक किया गया है। यह कहा जा रहा है कि प्रधानमंत्री जी पाकिस्तान से 50 किलोमीटर दूर थे, मैं पूछता हूं कि जब पाकिस्तान में बिरयानी खाने गए थे तब उनको ख़तरा नहीं हुआ. RAW, IB और केंद्र की तमाम सुरक्षा एजेंसियां कहां थीं, आप सिर्फ़ पंजाब के लोगों और पंजाब को बदनाम करने के लिए ये सब बहाने बना रहे हैं।”

DGP पर केस दर्ज हो: कांग्रेस विधायक
फिरोजपुर से कांग्रेस विधायक परमिंदर सिंह पिंकी ने ‘चैनल’ के खुलासे पर कहा कि प्रधानमंत्री किसी पार्टी के नहीं होते, पूरे देश के होते हैं। पीएम की सुरक्षा में सेंध लगी है तो पंजाब के डीजीपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज होनी चाहिए। विधायक ने आगे बताया कि सीएम चरणजीत सिंह चन्नी इस मामले में गंभीर हैं। इस मामले के बाद पंजाब के डीजीपी को बदला गया है।

फिरोजपुर में फंसा था PM का काफिला
गौरतलब है कि पंजाब के फिरोजपुर दौरे पर पीएम मोदी की सुरक्षा में 5 जनवरी को सबसे बड़ी चूक देखने को मिली थी. कुछ प्रदर्शनकारियों ने पंजाब की सड़कों पर ऐसा बवाल काटा कि पीएम मोदी का काफिला आगे नहीं बढ़ पाया और 15-20 मिनट तक एक फ्लाईओवर पर ही फंसा रह गया. बाद में प्रधानमंत्री की रैली को ही रद्द करना पड़ गया और मोदी दिल्ली लौट आए।

Share:

मालदीव में Sunny Leone ने बरपाया बोल्‍ड कहर, वायरल हुई तस्‍वीरें

Wed Jan 12 , 2022
फिल्मों के अलावा बॉलीवुड और बॉलीवुड इंडस्ट्री (bollywood industry) की सुपर बोल्ड एक्ट्रेस सनी लियोनी (Sunny Leone) समय समय पर सोशल मीडिया पर ऐसा बोल्डनेस का तड़का लगाती हैं कि देखने वालों क भी आंखे फटी की फटी रह जाती हैं। यहां तक कि वह अपने कातिलाना हुस्न (killer beauty) से फैंस को इम्प्रेस करने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved