नई दिल्ली। दुनिया में एक से बढ़कर एक अजीबोगरीब चीज़ें होती रहती हैं। कोई इंसानों की मूंछ के बाल से पूरा सूट बना देता है तो कोई मास्क से वेडिंग ड्रेस. इस वक्त जॉर्डन के एक आर्टिस्ट और मॉलीकुलर गैस्ट्रोनोमिस्ट उमर सरतावी (Omar Sartawi) के बनाए हुए हैंडबैग (Handbag made of orange peels) की तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जो संतरे के छिलके का इस्तेमाल करके बनाया गया है।
हैंडबैग को तैयार करने का मकसद एक ऐसा हाई-एंड लक्ज़री प्रोडक्ट (High-End Luxury Products) बनाना है जो पर्यावरण के अनुकूल भी हों. बेहद खूबसूरत दिख रहा नारंगी रंग का ये बैग देखकर आपको यकीन नहीं होगा कि ये किसी फल के छिलके का इस्तेमाल करके बनाया गया है।
बेहद सुंदर है संतरे वाला बैग
जॉर्डन के फूड आर्टिस्ट उमर सरतावी (Omar Sartawi) ने एक वीडियो में सामान बनाने के लिए अपनाए जाने तरीके को बताया है. उमर सरतावी के मुताबिक वे पहले संतरे के छिलके को खरीदकर उसे 2 हफ्ते तक प्रॉसेस करते हैं. छिलकों के प्रॉसेस होने के बाद वे अपने पसंदीदा डिज़ाइन के साथ इसे डिजिटल फैब्रिकेशन नाम के एक प्रोसेस से गुजारते हैं। आखिर में उमर लेज़र का इस्तेमाल करके इसे काट देते हैं। उमर ने इससे पहले ऑबर्जिन लेदर से फेस मास्क और टेंट डिजाइन किए हैं और इस वक्त वे फलों और सब्जियों के छिलके का उपयोग करके लग्ज़री प्रोडक्ट बना रहे हैं।
सोशल मीडिया पर शेयर कीं तस्वीरें
उमर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से फैशन, एक्सेसरीज, हाई-एंड बैग और फर्नीचर की तस्वीरें शेयर करते हैं, जो कुछ ऐसी ही अलग चीज़ों को प्रॉसेस करके बनाई जाती हैं. उनकी इस कला से सोशल मीडिया पर लोग काफी इम्प्रेस हुए हैं. एक यूज़र ने कमेंट किया है कि ये काफी रचनात्मक और अच्छा है. हालांकि इस पर्स की कीमत को अभी आधिकारिक तौर पर नहीं बताया गया है लेकिन लग्ज़री प्रोडक्ट होने के वजह से इसकी कीमत कम तो नहीं होगी. हालांकि इसके पीछे मेहनत भी कम नहीं की गई है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved