मुंबई। अभिनेता हेमंत बिर्जे (Hemant Birje) की कार मुंबई-पुणे एक्सप्रेस-वे(Mumbai-Pune Expressway) पर मंगलवार रात सड़क पर डिवाइडर से टकरा (road accident) गई जिससे वह और उनकी पत्नी घायल (wife injured) हो गईं. यह जानकारी पुलिस(Police) ने दी. पुलिस ने बताया कि घटना रात करीब आठ बजे उर्से टोल प्लाजा के पास हुई.
शिरगांव पुलिस (Shirgaon Police) चौकी के निरीक्षक सत्यवान माने ने बताया कि इस दुर्घटना में बिर्जे दंपति को मामूली चोटें आयी हैं, जबकि उनकी बेटी को कोई चोट नहीं आयी है. उन्होंने कहा,’ बिर्जे और उनकी पत्नी का पुणे के पास पावना स्थित अस्पताल में इलाज चल रहा है.’
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved