• img-fluid

    सनकी तानाशाह की अजीब मनमानी लेदर जैकेट पहनने पर लगाई पाबंदी, तानाशाह के इस फैसले की दिलचस्प है वजह

  • January 11, 2022

    उत्तर कोरिया। उत्तर कोरिया (North Korea) का नाम का नाम सुनते ही सनकी तानाशाह किम जोंग उन (Kim Jong Un News) की तस्वीर आखो के सामने आजाती है। किम ने हाल हिन् में उत्तर कोरिया में एक नया नियम लागु किया है जिसके मुताबिक उसने लोगों के लेदर जैकेट (North Korea Bans Leather Jacket) पहनने पर पाबंदी (Leather Coat Ban In North Korea) लगाई है।

    इस देश में अब लंबी लेदर ट्रेंच कोट्स (Leather Trench Coat Online) की न तो बिक्री होगी और न ही इन्हें कोई भी शख्स खरीदकर पहन सकेगा।उत्तर कोरिया में चीन से बहुत सारी लेदर कोट्स इम्पोर्ट करके मंगाई जा रही थीं। आम लोग इस तरह की कोट को पसंद करते हुए इसे खरीदने में दिलचस्पी भी दिखा रहे थे। इसी बीच उन्हें यह फरमान सुनाया गया है कि वे ऐसे कोट्स नहीं पहन सकते।


    उत्तर कोरिया के मुखिया किम जोंग उन ने साल 2019 में एक कार्यक्रम में काले रंग का लेदर ट्रेंच कोट पहना हुआ था। इस कार्यक्रम की फुटेज को वहां के नेशनल टेलीविज़न में भी दिखाया गया था। किम और उनके साथियों की ये स्टाइल देखने के बाद नॉर्थ कोरिया में तमाम लोगों को ऐसे कोट पसंद आने लगे, जिसके बाद इन्हें चीन से बड़ी संख्या में मंगाया जाने लगा। इसी बीच नॉर्थ कोरिया की ओर से आधिकारिक तौर पर कहा गया है कि अब लोग इस तरह के कोट नहीं पहन सकेंगे।जानकारी के मुताबिक ऐसे कोट पहनना किम जोंग उन की कॉपी करने जैसा है और ये उनका अपमान है। यही वजह है कि यहां के आम लोगों अब लेदर जैकेट पहनना नसीब नहीं होगा।

    प्योंगसॉन्ग के एक नागरिक ने बताया कि इसी साल किम जोंग उन की बहन ने भी इस तरह की लेदर ट्रेंच कोट पहनी थी। इसके अलावा नॉर्थ कोरिया के कई पावरफुल लोगों के स्टाइल में ये कोट शुमार है। ऐसे में इसे देश के शक्तिशाली लोगों का संकेत मान लिया गया। हालांकि देश के मार्केटप्लेस पर इस तरह की डिज़ाइन के सिंथेटिक लेदर कोट भी मिल रहे थे। जिसे देखते हुए नया नियम लागू किया गया जिसके तहत ऐसे कोट के विक्रेताओं और इन्हें पहनने पर पाबंदी लगा दी गई। सरकार के इस निर्णय से वहां के युवा खासे नाराज़ हैं, क्योंकि उन्हें फैशनेबल कपड़ों के तौर पर ये पसंद था।

    Share:

    आरक्षक ने सरकारी बंदूक से पत्नी की गोली मारकर की हत्या, खुद ही पहुंचा थाने

    Tue Jan 11 , 2022
    मुरैना। पुलिस लाइन में पदस्थ एक आरक्षक (A constable posted in the police line) ने सोमवार की रात अपनी पत्नी की सरकारी बंदूक से गोली मारकर हत्या (shot dead with a gun) कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद आरक्षक बंदूक सहित कोतवाली थाने पहुंचा और पुलिस को सारी बात बताई। आरक्षक को गिरफ्तार […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved