img-fluid

Royal Enfield ने इन मोटरसाइकिल की कीमत बढ़ाई, देखें नई प्राइस लिस्ट

January 11, 2022

नई दिल्ली। टू-व्हीलर मैन्युफैक्चरर कंपनी रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) ने भारत में अपने कुछ मॉडल की कीमत बढ़ा दी है। कंपनी ने Classic 350, Meteor 350 और Himalayan motorcycles के मॉडलों के दाम बढ़ा दिए हैं। नई कीमत जनवरी से लागू भी कर दी गई है। हालांकि रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) की सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल Classic 350 की कीमत में सबसे कम और हिमालयन रेंज की बाइक्स में सबसे ज्यादा 4000 रुपए की बढ़ोतरी की गई है।

Meteor 350 Fireball की नई कीमत : रॉयल एनफील्ड Meteor 350 Fireball रेंज की कीमतों में 2511 रुपये की वृद्धि की गई है। इन बाइक्स की कीमत अब 2.01 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है और 2.03 लाख (एक्स-शोरूम) तक जाती है। Meteor 350 लाइनअप में बाइक की स्टेलर रेंज के सभी वेरिएंट पर 2601 रुपये की बढ़ोतरी की गई है।


Meteor 350 की स्टेलर रेंज की कीमत अब 2.07 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है और 2.09 लाख (एक्स-शोरूम) तक जाती है। Meteor 350 लाइनअप में टॉप-स्पेक मॉडल Supernova को सबसे बड़ी बढ़ोतरी मिली है। 2752 रुपये प्रति वैरिएंट की बढ़ोतरी के बाद इस रेंज की कीमत अब 2.17 लाख रुपये से शुरू होकर 2.19 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है।

Classic 350 की नई कीमत : Classic 350 रेंज की बाइक्स की कीमत वेरिएंट के आधार पर 2872 से 3332 रुपये के बीच बढ़ी है। एंट्री-लेवल Redditch Classic 350 की कीमत अब 1.87 लाख (एक्स-शोरूम) होगी, जबकि टॉप-स्पेक Chrome Classic 350 की कीमत 2.18 लाख (एक्स-शोरूम) होगी।

Royal Enfield Himalayan की नई कीमत : रॉयल एनफील्ड हिमालयन (Royal Enfield Himalayan) रेंज की सभी बाइक्स की कीमतों में 4,000 रुपये से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है। सिल्वर और ग्रे हिमालयन की कीमत अब 2.14 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू होगी, जबकि ब्लैक एंड ग्रीन हिमालयन 2.22 लाख (एक्स-शोरूम) की बढ़ी हुई कीमत पर आएगी।

इन मॉडल की कीमत में नहीं हुआ कोई बदलाव : इन तीन रेंज की मोटरसाइकिलों के अलावा रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) तीन और मॉडल भी बेचती है जिसमें इंटरसेप्टर, कॉन्टिनेंटल जीटी और बुलेट शामिल हैं। हालांकि, इन मोटरसाइकिलों की कीमतों में अभी कोई बदलाव नहीं किया गया है।

Share:

तमिलनाडु में जनाधार बढ़ाने के लिए कर्नाटक के हितों की कुर्बानी देना चाहती है बीजेपी : सिद्धारमैया

Tue Jan 11 , 2022
रामनगर। कर्नाटक (Karnataka) विधानसभा में विपक्ष के नेता सिद्धारमैया (Siddaramaiah) ने कहा, सत्तारूढ़ भाजपा (BJP) तमिलनाडु (Tamilnadu) में जनाधार बढ़ाने (Increase support base) के लिए कर्नाटक के हितों की कुर्बानी (Sacrifice interests) देना चाहती है । उन्होंने अपने राजनीतिक आधार का विस्तार करने के लिए मेकेदातु परियोजना को लागू नहीं करने का आरोप लगाया। तीसरे […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved