नई दिल्ली। वर्ष 2021-22 के लिए आयकर रिटर्न दाखिल करने की समय सीमा 15 मार्च तक बढ़ा दी गई है। सीबीडीटी ने आज यह जानकारी साझा की है। वित्त मंत्रालय के राजस्व विभाग द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, मौजूदा कोविड -19 स्थिति के कारण करदाताओं को हो रही कठिनाइयों के कारण समय सीमा बढ़ा दी गई है।
कोरोना महामारी और नए आईटी पोर्टल के इस्तेमाल में लगातार तकनीकी खामी के चलते जुर्माने के बिना टैक्स ऑडिट रिपोर्ट जमा करने की तारीख को आगे बढ़ाकर 15 फरवरी किया है। इसके साथ ही इन करदाताओं के लिए आईटीआर दाखिल करने की तारीख को भी 28 फरवरी 2022 से बढ़ाकर 15 मार्च 2022 कर दिया गया है।
गौरतलब है कि जिन करदाताओं के लिए टैक्स ऑडिट रिपोर्ट की ऑडिट की जरूरत नहीं होती, उन्हें किसी प्रकार की कोई छूट नहीं दी गई है। यानी उनके लिए आईटीआर भरने की समय सीमा 31 दिसंबर को ही खत्म हो चुकी है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved