• img-fluid

    आज और कल अन्नपूर्णा चौपाटी पर शूट करेंगे विक्की-सारा

  • January 11, 2022

    कल शाम प्रोडक्शन ने तैयार किया सेट, तबीयत खराब होने के बावजूद शूट कर रहीं सारा
    इंदौर। कल दिनभर बड़ा रावला (Bada Rawla) में शूटिंग (Shooting) के बाद शाम को अन्नपूर्णा चौपाटी (Annapurna Chowpatty) पर फिल्म शूट के लिए तैयारियां की गईं। आज और कल दो दिन अब फिल्म के आगे के सीन अन्नपूर्णा चौपाटी (Annapurna Chowpatty) पर शूट किए जाएंगे। इसके लिए सेट कल शाम को ही तैयार कर दिया गया और आज सुबह क्रू के मेंबर तैयारियों के लिए पहुंच भी गए। दो दिन आउटडोर शूटिंग (Outdoor Shooting) के लिए यहां प्रोडक्शन टीम (Production Team) ने बाउंसर्स भी बढ़ाए हैं।


    जूनी इंदौर (Juni Indore) स्थित बड़ा रावला (Bada Rawla) को कल योगा इंस्टिट्यूट (Yoga Institute) बनाया गया था, जहां विक्की कौशल (Vicky Kaushal) के सीन फिल्माए गए। इनडोर शूटिंग थी, इसलिए कल सीन शूट करने में प्रोडक्शन टीम को ज्यादा दिक्कत नहीं हुई, लेकिन आज और कल आउटडोर शूटिंग में लोगों की भीड़ हो सकती है, जिसे देखते हुए बाउंसर्स के साथ ही पुलिस से भी ज्यादा बल का सहयोग लिया जा रहा है। चौपाटी पर विक्की और सारा के सैर-सपाटे के साथ ही खाने के सीन शूट किए जाएंगे। आज रात 10 बजे तक यहां शूटिंग चलने की खबर है। कल भी इसी चौपाटी पर सीन शूट होंगे।


    अमृता सिंह सेट पर होंगी मौजूद
    सारा अली खान (Sara Ali Khan) पिछले महीने से लगातार शूट कर रही है। तबीयत खराब होने से सारा ने दो दिन शूट भी नहीं किया था, लेकिन प्रोडक्शन को नुकसान ना हो, इसके चलते उन्होंने रविवार से फिर शूटिंग शुरू कर दी। सारा की देखभाल के लिए मां अमृता सिंह (Amrita Singh) भी इंदौर पहुंची है। दो दिन से शूटिंग लोकेशन पर सारा के साथ पहुंच रही हैं। आज भी सेट पर पहुंचेगी। कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) भी इंदौर में ही है।

    Share:

    ट्रैफिक पुलिस ऑटो रिक्शा को देगी यूनिक नंबर कार्ड

    Tue Jan 11 , 2022
    इंदौर। शहर में चलने वाले रिक्शा चालकों (rickshaw drivers) को अब ट्रैफिक पुलिस (traffic police) द्वारा यूनिक नंबर के कार्ड दिए जाएंगे। ये कार्ड सिर्फ उन्हीं रिक्शा को मिलेंगे, जिनके सभी दस्तावेज पूरे हैं। इस कार्ड के लगे होने पर चैकिंग (checking) के दौरान पुलिस या परिवहन विभाग को पता भी चल जाएगा कि रिक्शा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved