इंदौर। नगर निगम (municipal Corporation) सडक़ किनारे से सब्जी मंडियों को हटाने का सिलसिला शुरू किए हुए है, वहीं दूसरी ओर कलेक्टोरेट (collectorate) के समीप मालव कन्या से जीडीसी तक लगने वाली सब्जी मंडी के कारण रहवासी परेशान हो रहे हैं। सडक़ पर मंडी के कारण दुर्घटनाएं हो रही हैं। शाम को पूरे क्षेत्र में जगह-जगह जाम की स्थिति बन जाती है।
पिछले दिनों नगर निगम ने राजकुमार (Rajkumar), मालवा मिल और अन्य स्थानों की सब्जी मंडियों को हटाने का अभियान शुरू किया था। सडक़ पर लगने वाली सब्जी मंडियों के कारण यातायात व्यवधान तो ही रहा था, उसके अलावा वहां दुकानदार भी परेशान थे। सब्जी व्यापारियों को अलग-अलग स्थानों पर शिफ्ट किया जा रहा है, लेकिन वहीं दूसरी ओर नए स्थानों पर फिर नई सब्जी मंडी शुरू होने लगी है। अब राजकुमार ब्रिज से लेकर मालवा मिल जाने वाले न्यू देवास रोड पर सडक़ किनारे ठेले लगना शुरू हो गए हैं, जिसके कारण आसपास के रहवासी परेशान हो रहे हैं और उन्होंने निगम अफसरों को मामले की शिकायत की है।
इसी प्रकार मालव कन्या स्कूल (Malav Girls School) से लेकर जीडीसी के हिस्से तक फुटपाथ पर सडक़ किनारे लगने वाली दुकानों के कारण दिनभर ट्रैफिक (traffic) का कबाड़ा होता रहता है। वहां न केवल दुकानदार, बल्कि रहवासी भी परेशान होने लगे हैं और निगम से लेकर यातायात विभाग के अधिकारियों तक से दो बार शिकायत कर चुके हैं। वहीं स्कूल और कॉलेज के बाहर मंडी लगने के कारण छात्राओं को तमाम परेशानियां हो रही हंै, क्योंकि वाहनों वहां का ढेर लग जाता है और इस दौरान जाम की स्थिति भी बनती है। खासकर शाम को 6 से 9.30 बजे के बीच पूरे क्षेत्र में जगह-जगह जाम की नौबत आती है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved