नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते मामलों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने आज (मंगलवार) सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक बुलाई है. पीएम मोदी (PM Modi) सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ आज शाम 4 बजे वर्चुअल माध्यम से बैठक करेंगे. बीते शनिवार को भी पीएम मोदी ने कोरोना (Corona) को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की थी.
देशभर में पिछले 24 घंटे में मिले इतने मामले
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में देशभर में कोरोना वायरस के नए 1 लाख 68 हजार 63 मामले सामने आए हैं. इस दौरान 277 कोरोना मरीजों की मौत हो गई. हालांकि 69 हजार 959 संक्रमित बीते 24 घंटे में रिकवर भी हुए.
8 लाख ज्यादा एक्टिव मामले देश में मौजूद
भारत में कोरोना वायरस के एक्टिव मामलों की संख्या 8 लाख के पार पहुंच गई है. देश में इस वक्त कोविड-19 के 8 लाख 21 हजार 446 एक्टिव केस मौजूद हैं. वहीं कोरोना वायरस का पॉजिटिविटी रेट घटकर 10.64 फीसदी हो गया है. पिछले दिन के मुकाबले भारत में संक्रमण दर करीब 3 फीसदी तक घट गई है. सोमवार को देश में कोविड-19 की संक्रमण दर 13.29 फीसदी थी.
जान लें कि महाराष्ट्र पूरे देश में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित है. महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 33 हजार 470 नए मामले सामने आए. वहीं पश्चिम बंगाल में कोरोना के 19 हजार 286 केस पिछले 1 दिन में रजिस्टर हुए. इसके अलावा दिल्ली में 19 हजार 166, तमिलनाडु में 13 हजार 990 और कर्नाटक में 11 हजार 698 नए कोविड मामले सामने आए.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved