img-fluid

SA vs Ind: तीसरे टेस्ट आज से, जानिए क्या होगी संभावित एकादश

January 11, 2022

नई दिल्ली। वांडरर्स (SA vs Ind) में खेले गए दूसरे टेस्ट (second test) में दक्षिण अफ्रीका ने भारत (South Africa beat India) को सात विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में फिलहाल 1-1 से बराबरी की हुई है। सीरीज का तीसरा और आखिरी टेस्ट (third and final test of the series) आज 11 जनवरी से केपटाउन में खेला जाना है। दोनों ही टीमें इस निर्णायक मैच को जीतकर सीरीज पर कब्जा करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।

दो बदलाव के साथ उतर सकती है भारतीय टीम
फिटनेस कारणों से सीरीज के दूसरे टेस्ट में नहीं खेलने वाले विराट कोहली आखिरी टेस्ट के लिए वापसी करेंगे। कोहली की वापसी के चलते हनुमा विहारी टीम से बाहर हो सकते हैं। वहीं मोहम्मद सिराज के स्थान पर अनुभवी इशांत शर्मा की वापसी हो सकती है। बता दें सिराज दूसरे टेस्ट के दौरान चोटिल हुए थे।


संभावित एकादश: राहुल, मयंक, पुजारा, कोहली (कप्तान), रहाणे, पंत (विकेटकीपर), अश्विन, शार्दुल, शमी, बुमराह और इशांत।

बिना बदलाव के उतर सकती है दक्षिण अफ्रीका
वांडरर्स में खेले गए दूसरे टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका ने प्रभावित किया है। प्रोटियाज कप्तान डीन एल्गर ने अपेक्षाकृत प्रदर्शन किया है। वहीं तेम्बा बावुमा और कीगन पीटरसन ने भी रन बनाए हैं। दूसरी तरफ तेज गेंदबाजी विभाग ने भी सफलता हासिल की है। पिछला मुकाबला जीतकर आई हुई मेजबान टीम बिना किसी बदलाव के उतर सकती है।

संभावित एकादश: एल्गर (कप्तान), मार्कराम, पीटरसन, वैन डेर डूसन, बावुमा, वेरेन (विकेटकीपर), जेन्सेन, रबाडा, महाराज, ओलिवियर और एनगिडी।

Share:

सुजुकी मोटरसाइकिल ने गुरुग्राम संयंत्र में 60 लाखवां वाहन किया तैयार

Tue Jan 11 , 2022
-कंपनी के गुरुग्राम संयंत्र ने 60 लाख वाहनों के उत्पादन आंकड़े को छुआ नई दिल्ली। देश में सुजुकी मोटरसाइकिल (suzuki motorcycle) का क्रेज और डिमांड लगातार बढ़ रही है। सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया (suzuki motorcycle india) ने गुरुग्राम स्थित अपने विनिर्माण संयंत्र में 60 लाखवां वाहन (60 millionth vehicle in manufacturing plant) तैयार किया है। कंपनी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved