नई दिल्ली। पंजाब में विधान सभा चुनाव (assembly elections in punjab) की तारिखों के ऐलान के साथ हर पार्टी अपना खेमा मजबूत करने में जुटी हुई है। ऐसे में सत्ताधारी दल कांग्रेस (ruling party congress) ने बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद (bollywood actor sonu sood) की बहन मालविका (malvika) को पार्टी में शामिल कर लिया है। मालविका ने सोमवार को पंजाब कांग्रेस के चीफ नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) और मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (CM Charanjit Singh Channi) की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है। इस मौके पर सिद्धू ने कहा कि सोनू सूद ने कोरोना काल में मानवता के लिए अनोखा काम किया और अब उनके परिवार का एक सदस्य हमारे साथ हमारी पार्टी में जुड़ रहा है।
नवजोत सिंह (Navjot Singh) ने यब भी कहा कि मालविका एक पढ़ी-लिखी महिला हैं और पार्टी को ऐसे लोगों की जरूरत है। इससे पहले सिद्धू ने मोगा स्थित सोनू सूद के घर पहुंचकर अभिनेता और उनकी बहन से मुलाकात भी की थी। सिद्धू ने मालविका के कांग्रेस में शामिल होने को चुनाव से पहले ‘गेमचेंजर’ बताया है। उन्होंने कहा कि ऐसे मौके कम आते हैं जब मुख्यमंत्री और पार्टी अध्यक्ष किसी के घर जाकर उन्हें पार्टी में शामिल करें, लेकिन मालविका इसकी हकदार हैं। पंजाब की सियासत में चन्नी के मुख्यमंत्री बनने के बाद ऐसे कम मौके आए हैं जब उन्होंने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सिद्धू के साथ मंच साझा किया हो।
मोगा विधान सभा सीट से मालविका सूद के चुनाव लड़ने के कयास लगाए जा रहे हैं, लेकिन जब इस बारे में सवाल पूछा गया तो सीएम चन्नी ने कहा कि पार्टी इस बारे में फैसला करेगी। सिद्धू ने बताया कि मालविका ने अपने NGO के जरिए लोगों की खूब सेवा की है और उनका कांग्रेस में शामिल होना हमारे लिए खुशी की बात हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved