कैलिफोर्निया। अमेरिका के कैलिफोर्निया (California of America) में रविवार को एक बड़ा हादसा हुआ, जिसमे एक विमान अचानक ही असंतुलित होकर रेल पटरियों (rail tracks) से टकरा गया। चौंकाने वाली बात यह है कि क्रैश के बाद पायलट विमान के अंदर ही फंस गया था, हालांकि इससे पहले कि ट्रेन विमान (train plane) को टक्कर मारकर किसी की जान ले पाती, एक पुलिसवाले ने चौकसी दिखाते हुए पायलट (pilot) को चंद सेकंड्स पहले ही प्लेन से निकाल लिया। यह विमान कैलिफोर्निया के ही पैकोइमा से उड़ा था और कुछ दूर जाकर तकनीकी खराबी के कारण रेल पटरियों से क्रैश हो गया।
इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया (social media) पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमे क्रैश विमान को पटरियों पर गिरते हुए देखा गया है। साथ ही कुछ पुलिसवालों को ट्रेन आने से पहले पायलट को निकालने की कोशिश करते हुए भी देखा गया है। वीडियो में पायलट के सिर से खून बहते हुए देखा जा सकता है, हालांकि इससे पहले कि ट्रेन करीब आती, पुलिसवालों (policemen) ने पायलट को निकाल लिया और ट्रैक से किनारे कर दिया।
लॉस एंजेलिस पुलिस विभाग (Los Angeles Police Department) ने इस बहादुरी के लिए अपने पुलिसकर्मियों की तारीफ की है। एक ट्वीट में डिपार्टमेंट की और से कहा गया है की , “क्रैश हुए विमान के पायलट को बचाने में पुलिसकर्मियों ने जबरदस्त हिम्मत और तेजी दिखाई।” जानकारी के मुताबिक पायलट को कुछ चोटें आई थीं, जिनका इलाज जारी है। फिलहाल उसकी हालत ठीक है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved