img-fluid

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए इस राज्य के CM ने 26 जनवरी तक स्कूल-कॉलेज बंद करने का किया एलान

January 10, 2022

हरियाणा। कोरोना (corona) और नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (omicron) के खतरे को देखते हुए राज्य सरकार (State government) अलर्ट हो गई हैं। यही वजह है कि राज्य सरकार अपने-अपने स्तर से पाबंदियां लागू (restrictions apply) कर रही हैं ताकि संक्रमण के प्रसार को कंट्रोल किया जा सके। दिल्ली (Delhi) में वीकेंड लॉकडाउन के बाद अब पड़ोसी राज्य हरियाणा (Haryana) में स्कूल और कॉलेजो को बंद (school-college closed) करने का फैसला लिया गया है। हरियाणा सरकार ने 26 जनवरी तक सभी स्कूल और कॉलेज बंद रखने का फैसला किया है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (CM Manohar Lal Khattar) ने कहा कि इस दौरान ऑनलाइन क्लास सुचारू रूप से चलती रहेंगी।


हरियाणा में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखि गई हैं रविवार को 5,166 नए केस सामने आए थे। राज्य सरकार के मुताबिक इनमें से 2,338 मामले अकेले गुरुग्राम जिले के थे। रविवार को हरियाणा में ओमिक्रॉन वेरिएंट (Omicron Variants) से संक्रमण के 13 नए मामले सामने आए थे। देश में सोमवार तक ओमिक्रॉन के कुल 4,033 मरीजों में से 1,552 स्वस्थ हो गए हैं या देश छोड़कर चले गए हैं। वहीं महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के सबसे ज्यादा 1,216 मामले आए हैं।

इसके बाद राजस्थान में 529, दिल्ली में 513, कर्नाटक में 441, केरल में 333 और गुजरात (Gujarat) में 236 मामले दर्ज हुए हैं। हरियाणा ही नहीं कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए राजस्थान में भी स्कूल बंद करने का ऐलान हो चुका है। राजस्थान सरकार (Government of Rajasthan) ने पाबंदियों का दायरा बढ़ाते हुए राज्य के सभी शहरी क्षेत्रों में 12वीं तक के स्कूल 30 जनवरी तक के लिए बंद करने के साथ ही रविवार को कर्फ्यू, बाजार (Market) के समय को सीमित करने और रेस्टोरेंट (Restaurant) में बैठने की क्षमता को सीमित करने का ऐलान किया था।

Share:

काग्रेंस में शामिल हुई अभिनेता सोनू सूद की बहन मालविका

Mon Jan 10 , 2022
चंडीगढ़ । सोमवार को अभिनेता सोनू सूद की बहन (Actor Sonu Sood’s sister) मालविका सूद (Malvika Sood) कांग्रेस (Congress) में शामिल हुई (Joined) । इस दौरान पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (CM Charanjit Singh Channi)और पंजाब कांग्रेस के प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू (Navjotsingh Siddhu) भी मौजूद रहे (Were also Present) । इससे पहले पंजाब […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved