img-fluid

कोरोना के साये में हो रही पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा

January 10, 2022

  • रविवार से शुरू, प्रदेश में 12 लाख से ज्यादा ने किया आवेदन
  • 37 दिन चलने वाली परीक्षा में शहर के सैकड़ों आवेदक देंगे परीक्षा

उज्जैन। कोरोना संक्रमण के बीच 37 दिनों तक चलने वाली पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा रविवार से शुरू हुई, जिसमें 4000 पदों के लिए प्रदेश में 12 लाख से ज्यादा लोगों ने आवेदन किया। इस परीक्षा के लिए उज्जैन में 4 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जिसमें तकरीबन रोजाना 200 से ज्यादा अभ्यर्थी शामिल होंगे, परीक्षा की व्यवस्था के लिए एसडीएम और तहसीलदार सतत निगरानी करेंगे वही कोरोना संक्रमण के चलते गाइडलाइन के पालन के साथ मास्क लगाकर ही परीक्षा केंद्रों पर प्रवेश दिया जा रहा है। रविवार सुबह उज्जैन शहर में पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों का परीक्षा केंद्रों पर जमावड़ा देखा गया ठंड को देखते हुए इस बार परीक्षा केंद्रों पर छात्रों प्रवेश के पहले आधे घंटे की रियायत दी गई। परीक्षा के लिए 4 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जिनमें अल्पाईन कॉलेज में दो सेंटर एवं एमआईटी कॉलेज में दो सेंटर बनाए गए हैं। जहां रोजाना करीब 200 से ज्यादा अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। दरअसल पुलिस भर्ती परीक्षा तकरीबन 2 साल के बाद आयोजित हो रही है कोरोना संक्रमण के चलते बीच-बीच में परीक्षाएं आगे बढ़ाई गई , तकरीबन 4000 पदों के लिए 12 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी इसमें शामिल हो रहे हैं शिक्षार्थियों की संख्या ज्यादा होने के चलते 37 दिन तक परीक्षा चलेगी ।


प्रवेश से पहले जांच
पुलिस भर्ती परीक्षा से पहले अभ्यर्थी को सख्त जांच की गई इलेक्ट्रॉनिक घड़ी मोबाइल बाहर उतरवाए गए आवेदक को अपने साथ फोटो युक्त पहचान पत्र भी दिखाना पड़ा प्रवेश के दौरान हर अभ्यर्थी को मासक अनिवार्य रूप से लगाने की हिदायत भी दी गई। शहर से दूर बने परीक्षा केंद्रों को ढूंढने के लिए बाहर से आए अभ्यर्थियों को खासी मशक्कत करना पड़ी बड़ी संख्या में अभ्यर्थी ठिठुरते हुए परीक्षा केंद्रों पर पहुंचे ।

उडऩदस्ते रखेंगे नजर
शहर में 4 परीक्षा केंद्रों पर नजर रखने के लिए उडऩदस्ते प्रशासन की ओर से बनाए गए हैं इसमें एसडीएम, तहसीलदार और नायब तहसीलदार को शामिल किया गया है। इसके साथ भोपाल का उडऩदस्ता अलग रहेगा बताया जा रहा है कि पुलिस विभाग अपने स्तर से इसमें मॉनिटरिंग कर रहा है। प्रशासन की ओर से नोडल एडीएम संतोष टेगौर ने बताया कि परीक्षा को लेकर सतत मॉनिटरिंग और समन्वय बनाकर कार्य करने के निर्देश का पालन सख्ती के साथ किया जा रहा है।

Share:

बिना फर्नीचर कैसे हो नए कलेक्ट्रेट का शुभारंभ

Mon Jan 10 , 2022
भवन के बाकी सभी काम पूर्ण-फर्नीचर का मामला कोर्ट में उलझा उज्जैन। नया कलेक्ट्रेट भवन 5 साल में बनकर तो तैयार हो गया है लेकिन इसका शुभारंभ बिना फर्नीचर कैसे होगा, क्योंकि फर्नीचर का मामला फिलहाल जबलपुर हाईकोर्ट में उलझा पड़ा है। कोठी पैलेस के पास नया कलेक्ट्रेट भवन निर्मित हो चुका है। 4 मंजिला […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved