लखनऊ: यूपी में बढ़ने कोरोना (UP Corona Update) के मामलों के मद्देनज़र योगी सरकार (CM Yogi Adityanath) ने एक अहम आदेश जारी किया है. CM योगी ने आदेश दिया है कि प्रदेश के सभी सरकारी और निजी कार्यालयों में एक समय में सिर्फ 50℅ कर्मचारियों की उपस्थिति हो सकती है. इसके अलावा प्राइवेट कंपनी में काम करने वाला कोई भी कर्मचारी कोविड पॉजिटिव पाया जाता है तो उसे 7 दिन ”लीव विद पे” दी जाए, यानी 7 दिन छुट्टी देने पर सैलेरी नहीं काटी जा सकेगी.
बता दें कि उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण अब तेजी से बढ़ने लगा है. बीते एक हफ्ते में कोरोना के नए मरीजों 13 गुना बढ़ गए हैं. पिछले रविवार को राज्य में जहां 552 नए कोरोना मरीज मिले थे वहीं सोमवार को कोविड के 8334 नए मामले सामने आए हैं, सिर्फ लखनऊ में 1100 से ज्यादा नए केस मिले हैं.. कोरोना संक्रमण से चार लोगों की मौत भी इस अवधि में हुई है. नोएडा और लखनऊ में एक-एक हजार से अधिक कोरोना के नये मरीज मिले हैं. इस अवधि में कुल 253 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ भी हुए हैं.
18 से अधिक आयुवर्ग के 89.42% को दी जा चुकी पहली डोज
अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया है कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 253 और अब तक कुल 16,88,648 लोग कोविड-19 से ठीक हो चुके हैं. प्रदेश में अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 25,974 हो गई है. जिसमें से 25,445 लोग होम आइसोलेशन में है. उन्होंने बताया है कि राज्य में कोविड वैक्सीनेशन का कार्य निरन्तर किया जा रहा है.
प्रदेश में शनिवार को एक दिन में कुल 17,99,750 डोज दी गई. जिसमें 15 से 18 वर्ष के बच्चों को 4,19,962 डोज दी गई है. प्रदेश में शनिवार तक 18 वर्ष से अधिक लोंगों को पहली डोज 13,18,24,119 दी जा चुकी थी जो कि 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों का 89.42 प्रतिशत है. दूसरी डोज 7,85,40,470 दी गई है, दूसरी डोज 53.28 प्रतिशत ने ली है.
15.38 फीसदी किशोरों को मिली पहली डोज
15 से 18 वर्ष के बच्चों को अब तक 21,54,908 वैक्सीन की प्रथम डोज दी गई है जो उनकी अनुमानित संख्या का 15.38 प्रतिशत है. अब तक कुल मिलाकर प्रदेश में 22,25,19,497 डोजें दी जा चुकी हैं. अमित मोहन प्रसाद ने बताया है कि 10 जनवरी से फ्रंटलाइन वर्कर्स को प्रीकॉशन डोज दी जाएगी. उत्तर प्रदेश विधानसभा सामान्य निर्वाचन में लगे कर्मियों को भी फ्रंटलाइन वर्कर्स में रखते हुए उन्हें भी प्रीकॉशन डोज दी जाएगी. पिछले 24 घंटे के अंदर मेरठ, प्रयागराज, बुलंदशहर और बदायूं में एक-एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हुई है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved