• img-fluid

    INDORE : रहवासी इलाकों में 600 से ज्यादा, 10 मार्केट एरिया में सिर्फ 32 पॉजिटिव मरीज

  • January 10, 2022

    बचाव और सावधानी में कमर्शियल इलाके ज्यादा मजबूत
    राजबाड़ा ,सराफा, मल्हारगंज, महारानी रोड में जीरो
    इंदौर।  कोरोना (Corona)  से बचाव, सावधानी व सुरक्षा के मामले में रहवासी इलाकों (residential areas) की अपेक्षा इस बार कमर्शियल इलाके (commercial areas) ज्यादा सजग, सतर्क व मजबूत नजर आ रहे हैं । शहर के 12 थाना संबंधित एरिया (areas) कोरोना के हॉटस्पॉट (hotspots) बने हुए हैं तो वहीं शहर के बाजार वाले क्षेत्रों में पॉजिटिव (positive) मरीजों की संख्या 32 है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार राजबाड़ा (Rajbara), मल्हारगंज, सराफा, सेंट्रल कोतवाली (Central Kotwali) जैसे मुख्य बाजारों में अभी तक कोरोना का एक भी मरीज नहीं मिला है।
    स्वास्थ्य विभाग (Health Department) का कहना है कि शहर के व्यस्ततम सघन बाजारों में अब तक कोरोना (Corona) का संक्रमण नहीं फैलने से तीसरी लहर के बावजूद स्थिति नियंत्रण में है। यदि शहर के मुख्य बाजारों में मरीज मिलते तो हर रोज मिलने वाले नए मरीजों की भारी संख्या के चलते कोरोना के मामले में स्थिति विस्फोटक बन सकती थी।
    कमर्शियल इलाकों में मरीजों का आंकड़ा
    राजबाड़ा, सराफा, मल्हारगंज, सेंट्रल कोतवाली, रानीपुरा (Rani Pura), महारानी रोड, पलासिया (Palasia) में पॉजिटिव मरीजों की संख्या रविवार तक जीरो रही। एमजी रोड पर 5, छोटी ग्वालटोली में 2, संयोगितागंज में 2, रावजी बाजार में 3, पंढरीनाथ में 2, द्वारकापुरी में 4, छत्रीबाग में 3, खजराना में 5, तेजाजी नगर में 5, गांधीनगर बाजार में सिर्फ 1 पॉजिटिव मरीज मिला। इस तरह कुल मिलाकर 32 मरीज हैं।
    रहवासी क्षेत्र के 10 हॉटस्पॉट
    शहर के मेन मार्केट एरिया में जहां सिर्फ 32 कोरोना पॉजिटिव हैं, वहीं शहर में बन चुके 10 हॉटस्पॉट एरिया से पिछले तीन दिनों में सबसे ज्यादा मरीज मिल रहे हैं। लसूडिय़ा (Lasudia) में 71, पलासिया में 34, राजेंद्र नगर (Rajendra Nagar) में 27, तुकोगंज में 42, तिलक नगर में 31, विजयनगर में 37, एरोड्रम में 22, अन्नपूर्णा में 33, भंवरकुआं में 29, जूनी इंदौर (Juni Indore) में 29, कनाडिय़ा में 37 नए मरीज मिले हैं। बाकी मरीज अन्य क्षेत्रों से भी मिल रहे हैं, मगर उनकी संख्या हॉटस्पॉट से निकल रहे इन मरीजों से बहुत कम है।
    इन थाना क्षेत्रों में 64 बच्चे पॉजिटिव
    18 साल से कम उम्र के बच्चों (Childrens) के लिए शहर के 12 थाना क्षेत्र हॉटस्पॉट साबित हो रहे हैं, जहां पर अभी तक 64 बच्चे चपेट में आ चुके हैं। सबसे ज्यादा पॉजिटिव बच्चे 2 थाना क्षेत्रों लसूडिय़ा (Lasudia) व हीरानगर ( Heera Nagar) में पाए गए हैं। इनमें सबसे कम उम्र 6 साल का भी मरीज है। लसूडिय़ा थाने के इलाके में 9, हीरानगर थाने में 8, एरोड्रम में 4, अन्नपूर्णा में 5, कनाडिय़ा में 6, जूनी इंदौर में 6, राजेंद्र नगर में 3, तिलकनगर में 3 और पलासिया में 2 बच्चे (Children) कोरोना पॉजिटिव (Corona positive)  पाए गए हैं।

    Share:

    पाटनीपुरा की पक्की दुकानों के कब्जे भी सडक़ों तक

    Mon Jan 10 , 2022
    बैंड की गाडिय़ों से लेकर अलमारी, पलंग पेटी, फ्रिज और वाशिंग मशीन फुटपाथों पर इन्दौर। पाटनीपुरा रोड (Patnipura Road) पर सडक़ पर लगने वाली सब्जी मंडी को शिफ्ट करने की कवायद चल रही है, इसी बीच वहां पाटनीपुरा चौराहे (Patnipura Crossroads) से भमोरी तक की सडक़ पर पक्की दुकान वालों के कब्जे भी कम नहीें […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved