img-fluid

SA vs IND: केपटाउन में मंगलवार से तीसरा टेस्ट, कप्तान कोहली की वापसी की उम्मीद

January 10, 2022

केपटाउन। भारत और दक्षिण अफ्रीका (India and South Africa) के बीच 11 जनवरी, मंगलवार से (SA vs IND, Third Test) इस सीरीज का निर्णायक मैच शुरु होने वाला है। दोनों ही टीमें 1-1 मैच जीत चुकी हैं और इसलिए आखिरी मैच काफी अहम और रोमांचक होनेवाला है। भारतीय टीम (Indian team) की बात करें तो इस मैच में कप्तान विराट कोहली (Captain Virat Kohli returns) की वापसी हो सकती है। लेकिन इसका मतलब होगा हनुमा विहारी को फिर से बेंच पर बैठना होगा। वहीं मोहम्मद सिराज के चोटिल होने की वजह से ईशांत शर्मा या उमेश यादव में से किसी एक को मौका मिल सकता है। लेकिन सवाल ये है कि आखिर किसे चुनना बेहतर होगा?

भारतीय टीम के नियमित टेस्ट कप्तान विराट कोहली पीठ के दर्द की वजह से जोहैनेसबर्ग में हुए दूसरे टेस्ट में नहीं खेल पाये थे। इस बात की काफी उम्मीद है किकेपटाउन में खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट में वह वापसी कर सकते हैं।केएल राहुल ने भी कहा था कि विराट अब अच्छा महसूस कर रहे हैं, उन्होंने पिछले कुछ दिनों में नेट्स किए हैं, क्षेत्ररक्षण किया और मैदान के चारों ओर दौड़ भी लगाई। बाद में प्रेस कांफ्रेंस में मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने भी इसी तरह की बात कही। द्रविड़ ने कहा, “मैंने अभी तक फ़िजियो के साथ विस्तार से बात नहीं की है, लेकिन जो कुछ भी मैं सुन रहा हूं उनके साथ बातचीत करने से, मुझे लगता है कि वह वास्तव में सुधार कर रहे हैं और चार दिनों के समय में खेलने के लायक हो जाने चाहिए।”


अगर कोहली वापस आते हैं, तो इसका मतलब यह हो सकता है कि भारत की दूसरी पारी में नाबाद 40 रनों की पारी खेलने वाले हनुमा विहारी की बेंच पर वापसी हो सकती है। वैसे कोच द्रविड़ ने विहारी की तारीफ़ की। द्रविड़ ने कहा, “सबसे पहले मुझे लगता है कि विहारी ने इस टेस्ट मैच में वास्तव में दोनों पारियों में अच्छा खेला। मुझे लगता है कि पहली पारी में वह दुर्भाग्य से आउट हुए। एक गेंद अ​सीमित उछाल के साथ आई और उनकी उंगलियों पर लग गई और पास खड़े क्षेत्ररक्षक ने एक कठिन कैच पकड़कर उन्हें आउट किया। उन्होंने दूसरी पारी में खूबसूरती से बल्लेबाज़ी की, जिससे हमें बहुत आत्मविश्वास मिला।” हालांकि उन्होंने कहा कि युवा खिलाड़ियों को हमेशा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी बारी का इंतज़ार करना पड़ता है। खास तौर पर पिछले मैच में पुजारा और रहाणे के अर्धशतक जमाने के बाद उन्हें हटाकर हनुमा विहारी को मौका दिये जाने की गुंजाइश नहीं दिखती।

मोहम्मद सिराज के चोटिल होने के बाद टीम इंडिया के पास दो विकल्प बचते हैं – उमेश यादव और ईशांत शर्मा।2018 की शुरुआत से कम से कम 10 टेस्ट खेलने वाले भारत के सीम गेंदबाजों में उमेश यादव और इशांत शर्मा का सबसे बढ़िया औसत है, जो क्रमश: 21.26 और 21.37 का है। इस अवधि के दौरान भारतीय सीम गेंदबाज़ों की सूची में यह सर्वश्रेष्ठ आंकड़ा है। हालांकि इसके बावजूद उमेश यादव और इशांत शर्मा साउथ अफ़्रीका में पहले दो टेस्ट मैचों में टीम से बाहर थे। लेकिन वो जानते थे कि इस सीरीज़ में कभी ना कभी टीम को उनकी ज़रूरत पड़ेगी।उनमें से कम से कम एक के लिए, वह क्षण मंगलवार को आ सकता है।

Share:

जन धन बैंक खातों में जमा राशि 1.5 लाख करोड़ रुपये के पार

Mon Jan 10 , 2022
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री जन धन योजना (पीएमजेडीवाई) (Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana (PMJDY)) के तहत खोले गए बैंक खातों में जमा राशि (Deposits in bank accounts opened) 1.5 लाख करोड़ रुपये (Rs 1.5 lakh crore figure) के आंकड़ा पार कर गया है। इस योजना की शुरुआत सरकार ने करीब साढ़े सात साल पहले की थी। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved