• img-fluid

    UP Election: भगवा फहराएगा या लाल रंग लहराएगा, दावों से सोशल मीडिया का टोन सेट कर रहे योगी और अखिलेश

  • January 09, 2022

    उत्तर प्रदेश। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) विधानसभा चुनाव (UP assembley election) की तारीखों का ऐलान शनिवार को जैसे ही हुआ, राज्य की दो बड़ी पार्टियों ने तुरंत 2022 के CM की कुर्सी पर अपना दावा ठोक दिया। चूंकि चुनाव डिजिटल और वर्चुअल की दुनिया में हो रहा है इसलिए वार और प्रतिवार भी वही से किए जा रहे हैं। यूपी बीजेपी (BJP) के ट्विटर हैंडल ने एक ट्वीट किया। इस ट्वीट में भगवा वस्त्र पहने सीएम योगी की एक आदमकद तस्वीर थी और भाजपाइयों का प्रिय नारा था- राजतिलक की करो तैयारी, 10 मार्च को फिर से आ रहे हैं भगवाधारी।


    बीजेपी (BJP) ने दावा किया था कि राज्य की प्रमुख विपक्षी दल समाजवादी पार्टी (SP) ने तुरंत हमला किया और लखनऊ की गद्दी पर अपना प्रतिदावा ठोक दिया। समाजवादी पार्टी के ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट सामने आया-10 मार्च आ रहे हैं अखिलेश। इस ट्वीट में अखिलेश समाजवादियों की लाल टोपी पहने जन सैलाब के सामने नजर आ रहे हैं।

    तुरंत ही ये दोनों तस्वीरें सोशल मीडिया पर दुनिया भर में रीट्वीट, लाइक और शेयर होने लगी। इसी के साथ ही सेट होने लगा यूपी में 2022 के घमासान का टोन। वर्चुअल दुनिया में दोनों पार्टियों के नेता कार्यकर्ता और समर्थक पूरी मीम्स, तस्वीरें, फोटो और डिजिटल नारे के साथ 22 के समर में उतर पड़े हैं। 8 जनवरी से शुरू हुआ ये इलेक्शन 10 मार्च को मुकम्मल होगा।

    भगवाधारी को प्रोजेक्ट कर यूपी बीजेपी (BJP) ने साफ कर दिया है कि बीजेपी (BJP) इस पूरे चुनाव में सीएम योगी की भगवा आइडेंटिटी को जोर-शोर से उठाएगी और धर्म का तड़का इस चुनाव में खूब चलेगा। इसके अलावा बीजेपी मजबूत लॉ एंड ऑर्डर को अपने शासन का USP बता रही है। चुनाव की घोषणा के बाद यूपी के मु्ख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 10 मार्च को एक बार फिर बीजेपी प्रचंड बहुमत के साथ जनता जनार्दन का आशीर्वाद प्राप्त करने सफल होगी। CM योगी (Yogi) ने अपनी दावेदारी का झंडा बुलंद करते हुए कहा कि कोई गलतफहमी में न रहे, यूपी का ये चुनाव 80 बनाम 20 का है, यानी एक ओर 80 फीसदी लोग होंगे तो वही दूसरी ओर 20 फीसदी लोग होंगे।

    इधर अखिलेश का तरकश भी औजारों से भरा है. पूर्व सीएम योगी सरकार की कमियों और नाकामियां चुन-चुनकर गिना रहे हैं. अखिलेश के पास मुस्लिम अस्मिता का प्रश्न है. किसानों की दुश्वारियां है, बेरोजगारों की नौकरी का सवाल है. शनिवार को चुनाव की तारीख आते ही अखिलेश ने कहा कि बीजेपी ने किसानों के हित के लिए कोई फैसला नहीं लिया इसलिए 10 मार्च को भाजपा का साफ होना तय है. 10 तारीख के बाद सपा ने जो संकल्प लिया है, यहां के लोगों को 300 यूनिट बिजली के लिए कोई बिल नहीं आएगा, बिल शून्य होगा. समाजवादी पार्टी ने कहा कि 10 मार्च, भाजपा साफ. किसानों, नौजवानों, महिलाओं, पिछड़ों, दलितों, अल्पसंख्यकों, व्यापारियों, कारोबारियों की खुशहाली लेकर 10 मार्च को आ रहे हैं अखिलेश। गौरतलभ है कि 10 फरवरी से शुरू होकर यूपी में 7 मार्च तक 7 चरणों में चुनाव होंगे और नतीजे 10 मार्च को आएंगे.

     

    Share:

    PM ने अधिकारियों के साथ की अहम समीक्षा बैठक, भारत में कोरोना की बिगड़ती स्थिति के आसार

    Sun Jan 9 , 2022
    नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने रविवार को देश में कोरोना महामारी (corona pandemic) की स्थिति की समीक्षा के लिए अधिकारियों (officers)  के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक की। बैठक में क्या फैसला लिया गया इसको लेकर बयान आना अभी बाकी है। इससे पहले पीएम मोदी (PM Modi) ने 24 दिसंबर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved