• img-fluid

    बेमौसम बारिश: फिर जोर पकड़ेगी ठंड, किसानों की बढ़ी चिंता

  • January 09, 2022

    • खरीदी केन्द्रों में खुले में पड़ा अनाज हुआ खराब

    जबलपुर। ठंड के मौसम में हो रहीं बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। मौसम विभाग की ओर से पूर्व से जारी चेतावनी के बावजूद भी जिम्मेदारों ने कोई एहतियात नहीं बरती, जिससे हजारो टन अनाज खराब होने की कगार पर है। पाटन सहित अन्य खरीदी केन्द्रों व मंडी अभी भी अनाज खुले में पड़ा है, जो कि बीती रात से हो रहीं बारिश में पूरी तरह से गीला हो गया है, वहीं आगामी दिनों में भी बारिश होने की चेतावनी मौसमविदें ने जारी की है। उल्लेखनीय है कि साले के विदाई के साथ ही मौसम ने करवट बदली थी और दिन में घुप अंधेरा छाने के साथ ही ओलो के साथ जोरदार बारिश हुई थी।


    जिसके बाद पूरे संभाग पर शीतलहर का प्रकोप रहा और लोगो को ठिठुरन वाली ठंड सहनी पड़ी, जैसे-जैसे तापमान में बढ़ोत्तरी हुई तो लोगों ने ठंड से राहत ली, लेकिन बीती देरशाम से एक मर्तबा फिर मौसम ने करवट बदली और बूंदाबांदी के साथ शुरु हुआ बारिश दौर पूरी रात चलता रहा और सुबह तेज बारिश हुई, जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। आज रविवार सुबह से आसमां पर काले बादल छाये रहे और रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी रहा। मौसमविदें के अनुसार आज दिन भी इसी तरह का मौसम रहेगा, जिसमें बारिश का दौर बदस्तूर जारी रहा।

    बारिश से फसलों को होगा नुकसान
    इस मौसम में धान व दलहन की खरीदी चल रहीं है, जिससे किसानों की फसल खुले में पड़ी हुई है, जहां व्यवस्थाओं का अभाव है, जिससे उनकी फसलों को भारी नुकसान होगा। वहीं इन चना, मसूर सहित की खड़ी फसल को भी भारी नुकसान होगा। जानकारों की माने तो इस बारिश से किसानों की फसल खराब होगी और उन्हें काफी नुकसान उठाना पडग़ा। सबसे अधिक नुकसान बटरी और मसूर को होगा, क्योकि काले घने बादल के साथ हो रही बारिश से उनकी फसल पूरी तरह सडऩे की कगार पर आ गई है।

    Share:

    दो लुटेरे पकड़ाएं, 1.20 लाख के मोबाईल बरामद

    Sun Jan 9 , 2022
    क्राईम ब्रांच व सिविल लाईन पुलिस की कार्रवाई जबलपुर। क्राईम ब्रांच की टीम ने सिविल लाईन पुलिस के साथ मिलकर दो लुटेरों को दबोचा है। जिनके पास से पुलिस ने लूटे हुए सात मोबाईल कीमती एक लाख 20 हजार रुपये के बरामद किये है। पुलिस आरोपियों से अन्य वारदातों के संबंध में पूछताछ कर रहीं […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved