img-fluid

मप्र में कोरोना के 1572 नये मामले, सक्रिय मरीज पांच हजार के पार

January 09, 2022

भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना के नये मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। यहां बीते 24 घंटों में कोरोना के 1572 नये मामले सामने आए हैं, जबकि 166 मरीज संक्रमण मुक्त होकर अपने घर पहुंचे हैं। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 07 लाख, 99 हजार, 287 हो गई है। वहीं, सक्रिय मरीज भी तेजी से बढ़कर पांच हजार के पार पहुंच गए हैं। हालांकि, राज्य में कोरोना से आज कोई मौत नहीं हुई है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा शनिवार देर शाम जारी कोविड-19 बुलेटिन में दी गई।

बतादें कि राज्य में 31 दिसम्बर को कोरोना के नये मामलों की संख्या मात्र 77 थी। इसके बाद नये साल में यह संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है। राज्य में एक जनवरी, शनिवार को 124, रविवार को 151, सोमवार को 221, मंगलवार को 308, बुधवार को 594, गुरुवार को 1033 और शुक्रवार को 1319 नये संक्रमित मिले थे। अब यह संख्या बढ़कर 1500 के पार हो गई। वहीं, अधिक संख्या में नये मामले सामने आने से यहां सक्रिय मरीजों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है।

कोविड-19 बुलेटिन के अनुसार, आज प्रदेशभर में 74,088 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें 1572 पॉजिटिव पाए गए। पॉजिटिव प्रकरणों का प्रतिशत 2.1 रहा। नये मरीजों में इंदौर के 618, भोपाल-347, ग्वालियर-111, जबलपुर-96, उज्जैन-65, विदिशा-39, सागर-36, रतलाम-24, दमोह-23, सिंगरौली-18, शहडोल-17, दतिया, खंडवा, मुरैना 16-16, धार-15, बैतूल-12, बुरहानपुर-छिंदवाड़ा 9-9, खरगौन, रीवा, शिवपुरी 8-8, नरसिंहपुर-7, सिवनी-उमरिया 6-6, गुना-सतना 5-5, झाबुआ, राजगढ़, श्योपुर 4-4, बड़वानी, होशंगाबाद, नीमच 3-3, मंदसौर, अनूपपुर, सीहोर, शाजापुर 2-2 तथा बालाघाट, अलीराजपुर व अशोकनगर के एक-एक व्यक्ति शामिल हैं। वहीं, राज्य में बीते 24 घंटों में कोरोना से कोई मौत नहीं हुई है। यहां मृतकों की संख्या 10,536 है।

प्रदेश में अब तक कुल दो करोड़ 42 लाख 19 हजार 693 लोगों के सेम्पलों की जांच की गई। इनमें कुल 7,99,287 प्रकरण पॉजिटिव पाए गए। इनमें से 7,83,713 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर अपने घर पहुंच चुके हैं। इनमें से 166 मरीज शनिवार को स्वस्थ हुए। अब यहां सक्रिय प्रकरणों की संख्या 3632 से बढ़कर 5038 हो गई है। इधर, प्रदेश में 08 जनवरी को शाम छह बजे तक तीन लाख 21 हजार 919 लोगों का टीकाकरण किया गया। इन्हें मिलाकर राज्य में अब तक वैक्सीन के 10 करोड़ 55 लाख 69 हजार 662 डोज लगाई जा चुकी है।

ओमिक्रोन के अभी तक 11 मरीज
वहीं, प्रदेश में अभी तक ओमिक्रोन के 11 मरीज मिले हैं। ये सभी मरीज विदेशों से लौटे हैं। इनमें 10 मरीज इंदौर और एक छिंदवाड़ा जिले का है। फिलहाल, सभी मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

संसद भवन में कोरोना ने घेरा 400 से ज्यादा कर्मचारियों को, बढ़ रहा है यहां तेजी से संक्रमण

Sun Jan 9 , 2022
नई दिल्‍ली । कोरोना (Corona ) एक बार फिर पूरी दुनिया में कोहराम मचा रहा है। राजधानी दिल्ली (Delhi) में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। अब भारत के संसद भवन (Parliament House) में जबरदस्त कोरोना विस्फोट हुआ है । यहां छह और सात जनवरी को संसद में काम करने वाले कर्मचारियों, सुरक्षाकर्मियों […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved