img-fluid

साप्ताहिक समीक्षाः कोरोना के खतरे से बाजार बेअसर, सेंसेक्स में 1490 अंकों की उछाल

January 09, 2022

नई दिल्ली। शुक्रवार को खत्म हुआ साल का पहला कारोबारी सप्ताह (first trading week) घरेलू शेयर बाजार (domestic stock market) के लिए शानदार तेजी वाला सप्ताह साबित हुआ। दुनिया भर में कोरोना की तीसरी लहर का खतरा बढ़ने (Increased risk of third wave of corona) के बावजूद भारतीय शेयर बाजार (Indian stock market) पूरे सप्ताह में सिर्फ गुरुवार को मुनाफावसूली के कारण हुई चौतरफा बिकवाली की वजह से गिरावट का शिकार हुआ। इसके अलावा सप्ताह के शेष सभी चार दिन शेयर बाजार ने शानदार मजबूती का प्रदर्शन किया।

सोमवार से शुक्रवार तक हुए कारोबार के दौरान बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स ने 1,490.83 अंक यानी 2.55 प्रतिशत की बढ़त हासिल की और 59,744.65 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने 458.65 अंक यानी 2.6 प्रतिशत की छलांग लगाते हुए 17,812.70 अंक के स्तर तक पहुंचने में कामयाबी हासिल की।


पूरे सप्ताह के कारोबार के दौरान बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का लार्ज कैप इंडेक्स लगातार हुई खरीदारी के सपोर्ट से 2.5 प्रतिशत तक मजबूत हुआ। इस इंडेक्स में शामिल शेयरों में से तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम (ओएनजीसी), ग्रासिम इंडस्ट्रीज और पिडीलाइट इंडस्टरीज में साप्ताहिक आधार पर 10 प्रतिशत से अधिक की मजबूती देखी गई। उधर, इंफोसिस, टेक महिंद्रा, कैडिला हेल्थकेयर और डॉक्टर रेड्डीज लेबोरेट्रीज के शेयरों में 4 से 6 प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज की गई।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के मिड कैप इंडेक्स में इस कारोबारी सप्ताह के दौरान खरीदारी के सपोर्ट से साप्ताहिक आधार पर 2 प्रतिशत तक की तेजी दर्ज की गई। इंडेक्स में शामिल शेयरों में से चोलामंडलम इन्वेस्टमेंट, पेज इंडस्ट्रीज, एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक, फेडरल बैंक और राजेश एक्सपोर्ट्स जैसी कंपनियों के शेयर में लगातार मजबूती बनी रही। टॉरेंट फार्मास्युटिकल्स, बजाज होल्डिंग्स एंड इन्वेस्टमेंट्स, ग्लेनमार्क फार्मास्यूटिकल्स, एब्बॉट इंडिया और एम्फैसिस जैसी कंपनियों के शेयरों में गिरावट का रुख बना रहा।

इस कारोबारी सप्ताह के दौरान बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के लार्ज कैप इंडेक्स की तरह ही स्मॉलकैप इंडेक्स में भी 2 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई। इस इंडेक्स में शामिल शेयरों में से जयप्रकाश पावर वेंचर्स, 63 मून्स टेक्नोलॉजीज, बीजीआर एनर्जी सिस्टम्स, डीबी रियल्टी, स्टील एक्सचेंज इंडिया, टाटा टेलीसर्विसेज (महाराष्ट्र), ऊर्जा ग्लोबल, ग्रीव्स कॉटन, जेबीएम ऑटो और जेपी इंफ्राटेक में साप्ताहिक आधार पर 25 प्रतिशत से अधिक की मजबूती दर्ज की गई। इस इंडेक्स में शामिल सूर्या रोशनी, हिंदूजा ग्लोबल सॉल्यूशंस, ब्रिगेड इंटरप्राइजेज, स्पंदना स्फूर्ति फाइनेंशियल और धानुका एग्रीटेक के शेयरों में 10 प्रतिशत से अधिक की कमजोरी दर्ज की गई।

सेक्टोरल आधार पर बैंक इंडेक्स में 6.3 प्रतिशत और ऑयल एंड नेचुरल गैस इंडेक्स में 5.3 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई। दूसरी ओर हेल्थ केयर इंडेक्स और इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी इंडेक्स में 2 प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज की गई।

कंपनियों के मार्केट वैल्यू की बात की जाए, तो शुक्रवार को खत्म हुए कारोबारी सप्ताह के दौरान हुई खरीद बिक्री के बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की मार्केट वैल्यू में सबसे ज्यादा इजाफा हुआ। इसके बाद टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज (टीसीएस), बजाज फाइनेंस और एचडीएफसी बैंक के मार्केट वैल्यू में क्रमवार तरीके से सर्वाधिक बढ़ोतरी हुई। दूसरी ओर इंफोसिस, टेक महिंद्रा और एचसीएल टेक्नोलॉजी को मार्केट वैल्यू के लिहाज से क्रमवार तरीके से सबसे ज्यादा नुकसान हुआ।

इस कारोबारी सप्ताह के दौरान विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने 1,082.83 करोड़ रुपये के शेयरों की खरीदारी की, वहीं घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने कुल 3,293.28 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Corona का कहर, महाराष्ट्र में सख्त पाबंदियां

Sun Jan 9 , 2022
मुंबई । महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना (Corona) के लगातार बढ़ते मामलों को लेकर अब उद्धव सरकार (Uddhav Government) ने कुछ कड़े फैसले लिए हैं और कुछ चीजों पर प्रतिबंध भी लगाया गया है. अब लोग महाराष्ट्र में कहीं भी सुबह पांच बजे से रात 11 बजे तक पांच अथवा उससे अधिक के समूहों में आवाजाही […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved