img-fluid

बिहार: युवक ने रची खुद के किडनैप होने की साजिश, फिरौती में मांगे 20 लाख रुपये

January 08, 2022


बारा: बिहार के बारा में एक युवक ने अपने ही अपहरण (Kidnapping) की साजिश रच डाली और ठेकेदार मामा से 20 लाख रुपये की फिरौती (ransom) मांग ली. परिजनों ने तुरंत ही इसकी सूचना पुलिस को दी. जब पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू की और मोबाइल लोकेश को ट्रेस किया तो सारा मामला फर्जी पाया गया. इस मामले में पुलिस युवक और उसके छोटे मामला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

दरअसल युवक को कारोबार (business) करने के लिए रुपयों की जरूरत थी. इसलिए उसने अपहरण की साजिश रची. आरोपी के बड़े मामा ठेकेदार हैं इसलिए 20 लाख रुपये की डिमांग की गई. इस साजिश में आरोपी (charged) के छोटे मामा ने साथ दिया. फिलहाल दोनों पुलिस की गिरफ्त में हैं.

झूठी निकली अपहण की कहानी
बीती 6 जनवरी को युवक नीतीश के मोबाइल से उसके ठेकेदार मामा राजकुमार को एक तस्वीर भेजी गई थी. जिसमें आरोपी नीतीश के हाथ पैर बंधे हुए थे. साथ ही नीतश का अपहरण करे जाने की बात कही गई थी और 20 लाख रुपये मांगे गए थे.



इस घटना से परेशान परिजनों ने तुरंत ही पुलिस को इसकी जानकारी दी. पुलिस ने नीतीश के मोबाइल रिकार्ड को खंगालना शुरू कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर मामले को फर्जी पाया. अपहरण हुए युवक को भी पुलिस ने जल्द ही ढूंढ लिया.

पुलिस की सख्ती के आगे टूट गया आरोपी
पुलिस ने युवक से सख्ती से पूछताछ की और सारा मामला खुलकर सबके सामने आ गया. आरोपी ने पुलिस को बताया कि रुपयों के लालच में उसने अपहरण का झूठा नाटक किया था. जिसमें उसका छोटा मामा भी शामिल था.

पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस का कहना है अभी मामले की जांच जारी है. पूछताछ ने आरोपी ने बताया कि कारोबार करने के लिए उसे कुछ रुपयों की दरकार थी. इसलिए उन्होंने ऐसा किया.

Share:

डीयू में सैकड़ों कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव, एडहॉक टीचर्स के लिए नहीं है मेडिकल इंश्योरेंस

Sat Jan 8 , 2022
नई दिल्ली। कोरोना महामारी की तीसरी लहर में दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) में 200 से अधिक (Over 200) स्थायी व एडहॉक टीचर्स (Permanent and Adhoc teachers) और कर्मचारियों (Employees) के कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) होने के बावजूद विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से एडहॉक शिक्षकों व कर्मचारियों को मेडिकल इंश्योरेंस (Medical Insurance) जैसी किसी तरह की सुविधाएं […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved