लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव (UP Assembly Election) से पहले समाजवादी पार्टी (SP) के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के लिए अच्छी खबर आई है. उनके चाचा और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (Pragatisheel Samajwadi Party) के अध्यक्ष शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) ने कहा है कि वो अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाएंगे.
मैंने अखिलेश को मान लिया है नेता- शिवपाल यादव
ज़ी मीडिया से एक्सक्लूसिव बातचीत में शिवपाल यादव ने कहा कि मैंने अखिलेश यादव को अपना नेता मान लिया है. मैं अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाऊंगा.
चाचा-भतीजे अब साथ आ गए हैं- शिवपाल यादव
शिवपाल यादव ने आगे कहा कि चाचा-भतीजे अब साथ आ चुके हैं. हमारे दिल मिल चुके हैं और अब दूरियां भी दूर हो गई हैं. सीटों को लेकर कोई विवाद नहीं है. सीटों को लेकर हमारी बात हो गई है.
क्या साइकिल निशान पर चुनाव लड़ेंगे शिवपाल?
क्या साइकिल निशान पर ही शिवपाल चुनाव लड़ेंगे इस पर शिवपाल यादव ने कहा कि मैं अभी साइकिल निशान से ही विधायक हूं, आगे देखिए इसपर क्या फैसला होता है? बता दें कि शिवपाल यादव की पार्टी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी का चुनाव निशान स्टूल है. हाल ही में चुनाव आयोग ने प्रगतिशील समाजवादी पार्टी को चुनाव चिन्ह स्टूल आवंटित किया है.
गौरतलब है कि सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव से मतभेदों के बाद शिवपाल यादव ने अपनी अलग पार्टी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी का गठन किया था. समाजवादी पार्टी में वर्चस्व को लेकर दोनों के बीच लड़ाई थी. हालांकि अब शिवपाल यादव पूरे परिवार के एक होने की बात कह रहे हैं. समाजवादी पार्टी और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी का गठबंधन भी हो चुका है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved