• img-fluid

    मौत की सेल्फी: सास के बाद होने वाली बहू का शव भी बरामद

  • January 08, 2022

    • न्यू भेड़ाघाट की घटना, मुंबई से दोनों परिवारों के परिजन पहुंचे शहर

    जबलपुर। मुंबई से जबलपुर न्यू भेड़ाघाट घूमने आई भावी सास-बहू ने एक हादसे में अपनी जान गवां दी। दरअसल खुशी-खुशी जब दोनों मोबाईल पर टाईमर सेट कर सेल्फी ले रहीं थी, उसी दौरान पैर फिसलकर दोनों पानी में डूब गई। महिला का शव तो बीती देरशाम ही बरामद हो गया था, वहीं होने वाली बहू का शव आज शनिवार सुबह करीब 8 बजे के लगभग घटना स्थल से आधा किमी. दूर स्वर्गद्धारी पर मिला। वहीं सूचना के बाद अल सुबह ही दोनों परिवार के परिजन मुंबई से शहर पहुंच चुके थे। पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए मामले को जांच में लिया है।


    पुलिस के अनुसार बीते दिवस शुक्रवार शाम लगभग 4 बजे न्यू भेड़ाघाट गोपाला होटल के नीचे दो महिलाएं सेल्फी लेने पहुंची थीं। सेल्फी लेते हुए दोनों नर्मदा में बह गईं। सूचना पर तिलवारा पुलिस मौके पर पहुंची। वहां मौजूद घाट कोपर मुम्बई निवासी अरविंद सोनी (53) वर्ष ने बताया कि पत्नि हंसा सोनी (50), बेटे राज सोनी (23) वर्ष और होने वाली बहू रिद्धी पिछडिया (22) के साथ न्यू भेड़ाघाट घूमने आया था। शाम को उसकी पत्नी हंसा और होने वाली बहू रिद्धि मोबाईल में टाईमिंग सैट कर फोटो खींचने के लिए चट्टानों के उपर खड़ी थी। अचानक पत्नी हंसा और बहू का पैर फिसला और दोनों तेज बहाव में बह गईं। शोर मचाने पर स्थानीय गोताखोर पानी में कूदे और हंसा सोनी का शव निकाल लाए, पर उनकी होने वाली बहू रिद्धि का पता नहीं चला था। जिसके बाद आज शनिवार सूर्योदय के साथ ही होमगार्ड की मदद से पुन: रेस्क्यू अभियान चलाया गया, जहां स्वर्गद्धारी पर युवती रिद्धि का शव चटनों के बीच फंसा हुआ मिला। वहीं उक्त हादसे की सूचना के बाद दोनों परिवार के परिजन अल सुबह मुंबई से शहर पहुंचे, जिनका रो-रो कर बुरा हाल था। पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।

    Share:

    25 हजार जुर्माने के साथ याचिका खारिज

    Sat Jan 8 , 2022
    पीएम आवास आवंटन पर तथ्यहीन याचिका दायर करने पर कोर्ट सख्त जबलपुर। मप्र हाईकोर्ट ने वह जनहित याचिका खारिज कर दी है, जिसमें बुरहानपुर वार्ड नंबर-15 नगहिरी में पीएम आवास योजना के तहत अपात्रों को मकान आवंटित किये जाने का आरोप लगाया गया था। चीफ जस्टिस रवि विजय मलिमठ व जस्टिस पुरुषेन्द्र कौरव की युगलपीठ […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved