• img-fluid

    बेमौसम मावठे की झड़ी…शहर से लेकर गाँवों में ओले गिरे

  • January 08, 2022

    • आज सुबह देर तक छाया रहा घना कोहरा-आलू, प्याज की फसलों को नुकसान का अंदेशा-गेहूँ की फसल के लिए अच्छा बता रहे किसान

    उज्जैन। बंगाल की खाड़ी से आ रही नम हवाओं ने शहर सहित पूरे जिले में बिना मौसम के बरसात जैसी मावठे की झड़ी लगा दी। कल सुबह से लेकर शाम तक और पूरी रात कहीं तेज तो कहीं मध्यम मावठा गिरता रहा। इस दौरान कई क्षेत्रों में ओले भी गिरे। जिले के एक दर्जन से ज्यादा गाँवों में मावठे की बारिश के साथ-साथ ओले गिरने की खबर है। इससे आलू और प्याज की फसलों को नुकसान का अंदेशा भी जताया जा रहा है। उत्तर पूर्वी हवाओं के थमने के बाद से ही पिछले 48 घंटों से जिले का मौसम बदला हुआ है। दो दिन से लगातार मावठे की बारिश हो रही है। कल दोपहर तक मावठे की बारिश का दौर चला लेकिन यह थमने के बाद शाम से फिर मावठा बरसना शुरु हो गया था। इस दौरान पूरी रात जिले में मावठे की बरसात हुई। लगभग एक दर्जन गाँवों में ओले भी गिरे। चिंतामण जवासिया के किसान अजय पटेल ने बताया कि मावठे की लगातार बारिश और ओले गिरने से जवासिया गाँव के अलावा आसपास के गाँवों में जिन किसानों ने आलू और प्याज की फसल बो रखी है अधिक नमी के कारण उन्हें बड़े नुकसान का अंदेशा है।


    हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि अभी जो मावठे की बारिश हो रही है वह आने वाले दिनों में गेहूँ की फसल के लिए वरदान साबित होगी। खेतों में गेहूँ की फसल हेतु पर्याप्त नमी रहेगी। इधर कल रात को बारिश के साथ गिरे ओलों के कारण चिंतामण से लगे करीब 8 गाँवों में फसलों को भारी नुकसान होने की बात किसान कह रहे हैं। किसानों का दावा है कि उन्होंने वर्तमान में आलू, लहसुन, प्याज, गेहूँ, चना आदि की फसलें बो रखी है। कल बारिश के साथ अचानक हुई ओलावृष्टि ने इन फसलों को काफी नुकसान पहुँचाया है। इससे लेकोड़ा, गोंदिया, अमीर खेड़ी, तकवासा, उमरिया, तनकारिया, हसनपुरा, तालोद और घटिया क्षेत्र के जगोटी, बेड़ावन और अन्य गाँवों में 1 घंटे तक जमकर ओले गिरे। कृषक रवि वर्मा ने बताया कि लेकोड़ा तथा आस-पास के गाँवों में कल ओले गिरने से गेहूँ की फसल की बालियाँ टूटकर जमीन पर गिर गई, वहीं प्याज और अन्य पौधे भी टूट गए तथा जमीन पर बिखर गए। एसडीएम ग्रामीण गोविंद दुबे ने बताया कि आज कृषि विभाग, पटवारी और मैं स्वयं दोपहर में किसानों की नुकसान का सर्वे करने जाएँगे और आंकलन कर पता लगाया जाएगा कि किन किसानों का नुकसान अधिक हुआ है। इसकी रिपोर्ट राजस्व विभाग को सौंपी जाएगी। कई किसानों का कहना था कि इतने बड़े ओले क्षेत्र में 40 साल पहले गिरे थे।

    दो दिन और रहेगा यही मौसम
    वेधशाला अधीक्षक डॉ. आर.पी. गुप्त ने बताया कि आज शाम तक भी मावठे की बारिश होने की संभावना है। उन्होंने कहा कि अगले 48 घंटे इसी तरह का मौसम रहेगा। इस दौरान जिले में कहीं मध्यम तेज तो कहीं बूंदाबांदी के रूप में बरसात होगी। इधर दो दिन से मावठे की बारिश तथा वातावरण में नमी के कारण न्यूनतम तापमान आज सुबह भी 14.5 डिग्री रिकार्ड हुआ। अधिकतम तापमान अभी 24 से 25 डिग्री के बीच चल रहा है। मौसम साफ होने के बाद अधिकतम और न्यूनतम तापमान में तेजी से गिरावट आएगी।

    कीचड़ में तब्दील हो गए कई इलाके
    इधर कल दिनभर तथा रात में हुई मावठे की बारिश के चलते शहर के मुख्य मार्गों से लेकर मोहल्लों और कॉलोनियों में जहाँ-जहाँ टाटा कंपनी ने सीवरेज के लिए खुदाई कर रखी है उन स्थानों पर अब या तो पानी भर गया है या फिर कीचड़ फैल गया है। शहर के 54 वार्डों में से 36 वार्डों में बिन मौसम बरसात तथा टाटा कंपनी की धीमी रफ्तार और लापरवाहियों के चलते सड़कों से लेकर गलियों तक कीचड़ फैल गया है। इससे लोगों को परेशानी हो रही है।

    Share:

    देर रात जारी हुई सूची में एक और संक्रमित मिला

    Sat Jan 8 , 2022
    प्रशासन ने सम्भाली कमान, उठाए सख्त कदम-दो बड़े आयोजन हो सकते हैं प्रभावित नागदा (प्रफुल्ल शुक्ला)। शुक्रवार देर रात करीब 12 बजे उज्जैन जिला मुख्यालय से जारी संक्रमितों की सूची में नागदा का भी एक व्यक्ति शामिल है, इसे मिलाकर अब नागदा में अब तीन कोरोना पॉजीटिव हो गए हैं। कल रात जारी सूची में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved