• img-fluid

    देश में कोरोना के एहतियाती टीके के लिए आज से बुक कर सकेंगे स्लॉट, नए पंजीकरण की जरूरत नहीं

  • January 08, 2022

    नई दिल्‍ली । देश में कोरोना (corona) के मामले एक बार फिर बढ़ते जा रहे हैं। इसे तीसरी लहर माना जा रहा है। हालांकि राष्ट्रीय राजधानी में इसे पांचवीं लहर तक कहा जा रहा है। बहरहाल, कोरोना और उसके नए वैरिएंट ओमिक्रॉन (omicron) के खिलाफ जंग में टीके की अतिरिक्त एहतियाती खुराक (precautionary dose) लेने की बात विशेषज्ञों ने कही है। ऐसे में आइए जानते हैं देश में इस अतिरिक्त टीके को लगवाने के लिए आपको क्या कुछ करना होगा?

    कोविन एप पर नए पंजीकरण की जरूरत नहीं: स्वास्थ्य मंत्रालय
    देश में कोरोना के एहतियाती टीके के लिए शनिवार से आवेदन शुरू हो रहा है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (Ministry of Health and Family Welfare) ने शुक्रवार को बताया कि जो लोग कोविड -19 वैक्सीन की बूस्टर डोज (booster dose) या ‘एहतियाती खुराक’ लगवाना चाहते हैं, उन्हें कोविन पोर्टल (covin portal) पर नए सिरे से या यूं कहें कि नया पंजीकरण (रजिस्ट्रेशन) करने/कराने की आवश्यकता नहीं है।


    मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि टीका लगवाने के इच्छुक ऑनलाइन आवेदन करके स्लॉट बुक कर सकते हैं अथवा सीधे टीकाकरण केंद्र पर जाकर टीका लगवाने का समय ले सकते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 दिसंबर को देश के नाम संबोधन में अग्रिम पंक्ति के कर्मचारियों, स्वास्थ्य कर्मियों और बुजुर्गों को वैक्सीन की अतिरिक्त खुराक लगाए जाने का अभियान 10 जनवरी से शुरू करने का एलान किया था।

    एक ही टीका लगना है, पर ध्यान रखें यह बात
    दिशा-निर्देशों के अनुसार, इस अभियान के तहत फिलहाल एक ही टीका लगाया जाना है। इसमें किसी भी तरह के मिश्रण (मिक्स-मैच) यानि दो अलग-अलग वैक्सीन की खुराक लगाए जाने की अनुमति नहीं दी गई है। इसका मतलब है कि जिन लोगों को कोवैक्सिन की पहली और दूसरी खुराक दी गई थी, उन्हें ‘एहतियाती खुराक’ के तौर पर कोवैक्सिन का ही डोज लेना होगा। इसी तरह जिन्हें कोविशील्ड की पहली और दूसरी खुराक मिल चुकी है, उन्हें तीसरी और अतिरिक्त खुराक में कोविशील्ड का टीका ही लगेगा। ऐसे में टीकाकरण केंद्र पर इस बात का जरूर ध्यान रखें।

    देश में 91 फीसदी वयस्कों को पहली खुराक दी गई
    देश में शुक्रवार को टीकाकरण का आंकड़ा 150 करोड़ के पार पहुंच गया। इसके साथ ही 91 फीसदी से ज्यादा लोगों को पहला टीका दिया जा चुका है। स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि स्वास्थ्य कर्मियों की अथक परिश्रम और पीएम के नेतृत्व के कारण इतने कम समय में यह लक्ष्य प्राप्त करने में कामयाबी मिली। पिछले साल 21 अक्तूबर को भारत में 100 करोड़ टीकाकरण का आंकड़ा पार किया था।

    इस उपलब्धि पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, जब सभी साथ मिलकर प्रयास करते हैं तब कोई भी लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में 91 फीसदी वयस्कों को टीके का कम से कम एक डोज लग चुका है, जबकि 66 फीसदी लोगों को दोनों खुराक दी जा चुकी है। वहीं 15 से 18 वर्ष के किशोरों के लिए 3 जनवरी से शुरू हुए टीकाकरण अभियान में अब तक 22 फीसदी से ज्यादा लोगों को पहली खुराक दी जा चुकी है।

    पिछले साल 16 जनवरी को हुई थी टीकाकरण की शुरुआत
    देश में स्वास्थ्य कर्मियों को टीके लगाने के साथ पिछले साल 16 जनवरी को टीकाकरण की शुरुआत हुई थी। दूसरे चरण में 2 फरवरी से फ्रंटलाइन वर्कर को कोरोना टीके लगाने की शुरुआत हुई थी। तीसरे चरण में 1 मार्च से 60 वर्ष से अधिक और 45 वर्ष से ऊपर के विभिन्न रोगों से ग्रस्त लोगों को कोरोना की खुराक दी गई। वहीं 45 वर्ष से ऊपर के सभी लोगों के टीका देने की शुरुआत पिछले साल 1 अप्रैल से हुई।

    Share:

    टीम इंडिया में KL Rahul के आने से इन आतिशी ओपनर्स के करियर पर लगा पावरब्रेक

    Sat Jan 8 , 2022
    नई दिल्ली। भारत के स्टार ओपनर बल्लेबाज (India’s star opener batsman) केएल राहुल (kl rahul) ने पिछले कुछ समय में टीम इंडिया (team india) के लिए कई मैच विनर पारियां खेली हैं। उन्होंने दुनिया के हर कोने में रन बनाए हैं। राहुल (rahul) ने भारतीय टीम में अपनी जगह पक्की कर ली है. वह ताबड़तोड़ […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved