• img-fluid

    महाराष्ट्र में 40925 नए कोरोना संक्रमित, 20 की मौत, दिल्ली में 17,335 नए मामले, नौ मरीजों की मौत

  • January 08, 2022

    मुंबई। महाराष्ट्र (Maharashtra) में शुक्रवार को 40925 कोरोना के नए संक्रमित मरीज (40925 newly infected patients of corona) मिले हैं तथा 24 घंटे में 20 कोरोना मरीजों की मौत हुई है। सूबे में आज कोरोना के कुल 141492 कोरोना मरीजों का इलाज जारी है। इनमें मुंबई में 91731 एक्टिव कोरोना मरीज शामिल हैं। नागपुर मंडल में आज 931 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं और 1 की कोरोना से मौत हुई है।

    स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने पत्रकारों को बताया कि राज्य में आज 14256 कोरोना मरीज पूरी तरह स्वस्थ होकर अपने घर लौटे हैं। राज्य में अब तक 70146329 लोगों की कोरोना जांच की गई और इनमें से 6834222 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इनमें से 6547410 कोरोना संक्रमित पूरी तरह से स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं। राज्य में अब तक 141614 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है। सूबे में कोरोना से ठीक होने का औसत 95.80 फीसदी और कोरोना मौत का औसत 2.07 फीसदी है। राजेश टोपे ने कोरोना नियमों का कठोरता से पालन करने की अपील नागरिकों से की है।


    वहीं, दिल्ली में कोरोना के नये मामले लगातार बढ़ रहे हैं। बीते 24 घंटें में राजधानी दिल्ली में 17,335 नये मामले सामने आए हैं, जबकि नौ मरीजों की मौत हुई है।

    दिल्ली सरकार की ओर से शुक्रवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक बीते 24 घंटे में कोरोना के 17,335 नये मामले सामने आए हैं। इनमें से आठ संक्रमितों की मौत हुई है जबकि 8,951 लोग पूरी तरह से ठीक होकर अपने घर लौट गए हैं। राजधानी में कोरोना संक्रमण दर बढ़कर 17.73 फीसदी तक पहुंच गई है।

    उल्लेखनीय है कि गुरुवार को दिल्ली में कोरोना के 15097 नये मामले सामने आए थे। इनमें से छह लोगों की मौत हुई थी जबकि 6900 संक्रमित मरीज ठीक हुए थे। संक्रमण दर 15.34 फीसदी थी। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    मप्रः डिजिटल दान कैम्पेन प्रारम्भ करने वाला देश का पहला जिला बना छिंदवाड़ा

    Sat Jan 8 , 2022
    – जरूरतमंद बच्चों को बेहतर शिक्षा देने के उद्देश्य से शुरू किया गया कैम्पेन छिन्दवाडा। कोरोना महामारी की विषम परिस्थितियों (Corona pandemic situation) में सबसे ज्यादा और दूरगामी असर दूरस्थ अंचलों के ग्रामीण और जरूरतमंद बच्चों की शिक्षा (Education of rural and needy children) पर पड़ा है। समुचित डिजिटल संसाधन सुलभ नहीं होने के कारण […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved