• img-fluid

    यूपी: किसान नेता ने भरी जनसभा में BJP विधायक को मारा थप्‍पड़, वायरल हुआ वीडियो

  • January 07, 2022

    उन्‍नाव. उन्नाव सदर (Unnao Sadar MLA) से भाजपा (BJP) विधायक पंकज गुप्ता (Pankaj Gupta BJP MLA ) को एक जनसभा में कथित किसान नेता ने सार्वजनिक रूप से मंच पर थप्पड़ जड़ दिया. उनको थप्‍पड़ मारने का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) की ओर से भी इस वीडियो को शेयर किया गया है.

    उन्नाव सदर से भाजपा विधायक (BJP MLA) पंकज गुप्ता को आयोजित जनसभा में किसान नेता ने सार्वजनिक रूप से मंच पर ही थप्पड़ जड़ दिया ,

    किसान द्वारा मारा गया ये थप्पड़ भाजपा विधायक को नहीं बल्कि यूपी की भाजपा शासित आदित्यनाथ सरकार की कुनीतियों ,कुशासन और तानाशाही के मुंह पर जड़ा गया थप्पड़ है! pic.twitter.com/PSa3DK214p

    समाजवादी पार्टी के मीडिया सेल ट्विटर अकाउंट से ये वीडियो ट्वीट किया गया है. जिसमें लिखा गया है कि किसान द्वारा मारा गया ये थप्पड़ भाजपा विधायक को नहीं बल्कि यूपी की भाजपा शासित आदित्यनाथ सरकार की कुनीतियों, कुशासन और तानाशाही के मुंह पर जड़ा गया थप्पड़ है.


    क्‍या है वायरल वीडियो में
    समाजवादी पार्टी के मीडिया सेल ट्विटर से जो ये वीडियो जारी हुआ है. वह 21 सेकेंड का है. इसमें बीजेपी के उन्‍नाव सदर से विधायक पंकज गुप्‍ता मंच पर बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं. तभी एक हरी और सफेद टोपी लगाकर बुजुर्ग मंच पर आता हुआ दिखता है. उसके हाथ में एक लाठी भी दिख रही है, जब विधायक पंकज गुप्‍ता को लगता है कि बुजुर्ग पास आ गए हैं. इसके बाद वह थोड़ा आगे हो जाते हैं, बुजुर्ग इसी दौरान तपाक से उनके चेहरे पर थप्‍पड़ जड़ देता है.

    समाजवादी पार्टी के मीडिया सेल ट्विटर अकाउंट इसी वीडियो कोट रीट्वीट करते हुए आगे लिखा है कि चुनाव आचार संहिता लगने दीजिये ,भाजपा के नेता ,मंत्री ,विधायक ,सांसद गांवों कस्बों में वोट मांगने के लिए घुस नहीं पाएंगे, जनता का गुस्सा अंडर करंट की तरह दौड़ रहा है. जनता किस कदर परेशान और गुस्से में है इसका अंदाजा भी शायद भाजपा के शीर्ष नेता नहीं लगा पा रहे हैं.

    बीजेपी विधायक की क्‍या थी प्रतिक्रिया
    जब विधायक पंकज गुप्‍ता को थप्‍पड़ कथित किसान नेता थप्‍पड़ मार देता है तो वह कहते हैं क्‍या हुआ है. लेकिन आसपास मौजूद लोग इस कथित किसान नेता को नीचे उतार देते हैं. हालांकि ये किसान नेता कौन हैं, अभी इसकी पहचान नहीं हो पाई है.

    Share:

    गोवा में चुनाव के लिए AAP ने जारी की उम्मीदवारों की पहली सूची, इन नेताओं को मिली टिकट

    Fri Jan 7 , 2022
    नई दिल्‍ली. आम आदमी पार्टी (AAP) ने गोवा (Goa) के आगामी विधानसभा चुनाव (Assembly elections) के लिये शुक्रवार को अपने 10 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. पहली सूची में महादेव नाइक, एलिना सल्दान्हा और वकील-राजनीतिक नेता अमित पालेकर (Amit Palekar) का नाम शामिल है. महादेव नाइक, एलिना सल्दान्हा भारतीय जनता पार्टी (BJP) […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved