• img-fluid

    ग्रेसिम के गैस रिसाव के मामले में प्रकरण दर्ज करने की माँग

    January 07, 2022

    नागदा। ग्रेसिम में गैस रिसाव के मामले के बाद जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रकरण दर्ज करने की माँग की जा रही है तथा ज्ञापन दिए गए हैं। बुधवार शाम हुई गंभीर दुर्घटना से शहर के हजारों नागरिक खांसी, आँख में जलन, साँस लेने में घबराहट होने की शिकायत से ग्रसित हो गए, इस पर ग्रेसिम उद्योग कारखाना प्रबंधक एवं कारखाना अधिभोगी पर प्रकरण दर्ज करने की मांग जिला कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष सुबोध स्वामी द्वारा दिए गए ज्ञापन में की गयी है। ज्ञापन में बताया गया कि ग्रेसिम उद्योग के सीएस-2 विभाग से भारी मात्रा में ओलियम गैस का रिसाव हुआ। यह रिसाव 1 से 1.30 घंटे तक सतत जारी रहने के कारण लोगों को आंखो में जलन, सांस लेने मे समस्या हुई। पीडि़तों ने अपने-अपने स्तर पर अपनी चिकित्सा निजी चिकित्सकों तथा शासकीय चिकित्सालय में जाकर करवाई जहां उन्हें चिकित्सको द्वारा प्राथमिक उपचार दिया गया। सन 1986 में दिल्ली स्थित श्रीराम फूड एण्ड फर्टिलाईजर कंपनी में भी इसी तरह का ओलियम गैस रिसाव हुआ था, जिसमें सर्वोच्च न्यायालय द्वारा एम.सी. मेहता विरुद्ध यूनियन आफ इंडिया ओलियम गैस लीक केस में तत्कालीन मुख्य न्यायाधीश पी. एन. भगवती द्वारा 11 शर्तों का दिशा निर्देश केमिकल उत्पादक उद्योगों के लिये जारी किये गये थे।


    सर्वोच्च न्यायालय द्वार जारी किये गये 11 शर्तों के दिशा निर्देशो की खुलेआम अवहेलना नागदा के ग्रेसिम उद्योग प्रबंधन एवं अधिभागी द्वारा किया जा रहा है। जिसके कारण बुधवार को ओलियम गैस लीक की घटना हुई है। कुशल एवं अनुभवी श्रमिकों को बाहर कर मोटा मुनाफा कमाने के चक्कर में अकुशल व अनुभवहीन श्रमिकों से दबाव में कार्य करवाये जाने के कारण आयेदिन उद्योगों में इस तरह की घटनाएं घटित हो रही है। उद्योग की बिल्डिंग से लेकर मशीनों की हालत ऐसी है कि कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना घटित हो सकती है लेकिन ना तो उद्योग प्रबंधन इसके प्रति गंभीर है ना ही औद्योगिक स्वास्थ्य सुरक्षा विभाग व प्रदूषण विभाग के अधिकारी इसे गंभीरता से ले रहे हैं। ग्रेसिम उद्योग कारखाना प्रबंधक एवं कारखाना अधिभोगी पर प्रकरण दर्ज करने की मांग एसडीएम आशुतोष गोस्वामी को सौंप ज्ञापन में की गई। इसी प्रकार सीएसटू प्लांट से गैस रिसाव होने के संबंध में न्यायिक जांच एवं यूनिट हेड के. सुरेश, वाइस प्रेसिडेंट सुधीर कुमार सिंह एवं पीआरओ संजय व्यास के विरुद्ध तत्काल प्राथमिकी दर्ज करवाए जाने हेतु ज्ञापन कांग्रेस नेता अभिषेक चौरसिया एवं ठेका श्रमिक प्रतिनिधि अशोक मीणा के नेतृत्व में सौंपा गया।

    Share:

    महिदपुर में अभाविप की कार्यकारिणी की हुई घोषणा

    Fri Jan 7 , 2022
    महिदपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई महिदपुर की नवीन कार्यकारिणी की घोषणा की गई। इस दौरान संगठन के पदाधिकारी भी मौजूद रहे। इस हेतु बैठक रखी गई जिसमें मुख्य अतिथि जिला प्रमुख सुनील व्यास व जिला संयोजक लखन आंजना ने कार्यकारिणी की घोषणा की। अपने उद्बोधन में अतिथियों द्वारा कार्यकर्ताओं को परिषद के बारे में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved