इंदौर। पंजाब (Punjab) में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की सुरक्षा में सेंध के मामले में चन्नी सरकार (Channi Sarkar) के खिलाफ कल युवा मोर्चा ने पटेल प्रतिमा से मशाल जुलूस निकाला था। इस पर पुलिस ने बिना अनुमति जुलूस निकालने की धारा में अज्ञात लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।
कल दिनभर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दीर्घायु के लिए भाजपाइयों ने महामृत्युंजय पाठ (Mahamrityunjaya Lesson) का आयोजन भी किया। राजबाड़ा (Rajbara) पर विधायक आकाश विजयवर्गीय (MLA Akash Vijayvargiya) तो खजराना मंदिर पर विधायक महेन्द्र हार्डिया (MLA Mahendra Hardia) और कार्यकर्ताओंने उनकी दीर्घायु के लिए यज्ञ भी किया। शाम को युवा मोर्चा द्वारा एक बड़ा मशाल जुलूस निकाला गया। जुलूस में विधायक रमेश मेंदोला (MLA Ramesh Mendola) के साथ-साथ नगर अध्यक्ष मनस्वी पाटीदार (President Manasvi Patidar), रघु यादव (Raghu Yadav), रोहित चौधरी (Rohit Chaudhary), सौगात मिश्रा (Saugat Mishra), पंकज चौधरी (Pankaj Choudhary), अजय अग्निहोत्री (Ajay Agnihotri), राहुल राणे (Rahul Rane) आदि कार्यकर्ता भी मौजूद थे, वहीं सिख समाज के युवा भी बड़ी संख्या में ऋषि खनूजा के साथ जुलूस में पहुंचे थे। जुलूस गांधी प्रतिमा पर समाप्त हुआ, लेकिन रात में ही छोटी ग्वालटोली थाने पर एसआई शर्मा (SI Sharma) की रिपोर्ट पर अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 144 के उल्लंघन का प्रकरण दर्ज किया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved