img-fluid

खजराना में सरकारी जमीन पर बनाए जा रहे मकानों को आज ढहाएंगे

January 07, 2022

  • पूर्व में थाने पर कुछ लोगों के खिलाफ दर्ज हो चुके हैं मामले

इंदौर। नगर निगम का रिमूवल अमला (municipal removal staff) आज खजराना (Khajrana) में सरकारी जमीन पर बनाए जा रहे मकानों को ढहाने की कार्रवाई करेगा। पूर्व में भी खजराना क्षेत्र में अफसर पटेल (Afsar Patel) और उसके साथियों द्वारा सरकारी जमीनों पर अवैध रूप से निर्माण करा दिए गए थे, जिन्हें ढहाया गया था।

कल कल निगम और प्रशासनिक अधिकारियों (Corporate and Administrative Officers) के बीच हुई चर्चा के बाद कार्रवाई की योजना तैयार की गई। इसके लिए खजराना और अन्य थानों से पुलिस बल बुलवाया गया है। अधिकारियों के मुताबिक खजराना में कई स्थानों पर शासकीय जमीनों पर अफसर पटेल और उनके साथियों ने कब्जा कर अवैध रूप से लोगों को न केवल प्लाट बेच दिए, बल्कि कई स्थानों पर पक्के निर्माण भी करा दिए थे।


करीब एक से डेढ़ वर्ष पहले निगम ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बड़े पैमाने पर अभियान चलाकर कई अवैध निर्माणों को ढहाया था। पिछले एक सप्ताह से प्रशासनिक और निगम अधिकारियों को शिकायतें मिल रही थीं कि वहां फिर से शासकीय भूमि पर अवैध रूप से मकान बनाए जाना शुरू कर दिए गए हैं।

ऐसे चार-पांच मकान बना लिए गए हैं और इस मामले में खजराना निवासी अफसर पटेल और उनके साथियों के खिलाफ मामला भी दर्ज कराया गया था। निगम का रिमूवल अमला दोपहर में प्रशासनिक और निगम अफसरों (corporation officers) के साथ कार्रवाई के लिए पहुंचेगा। निगम के अधिकारियों की टीम कल क्षेत्र में पहुंची थीं और वहां अवैध रूप से बनाए गए चार से पांच मकानों को चिन्हित कर लिया था, इसके अलावा कई स्थानों पर मकानों के निर्माण की तैयारी थी, उनकी भी सूची बनाई गई

Share:

INDORE : सुबह-सुबह हादसा, ईयर फोन लगाकर सडक़ पार कर रहे युवक को कार ने मारी टक्कर, मौत

Fri Jan 7 , 2022
इंदौर। ईयरफोन (Earphone) लगाकर रोड पार कर रहे युवक को कार (Car) वाले ने रौंद दिया, मौके पर ही उसकी मौत (Death) हो गई। कार (Car) तेज रफ्तार (Speeding) में थी, चालक ने उसे देखकर हार्न (Horn) भी बाजाया, लेकिन वह अपनी मस्ती में ईयर फोन से गाने सुनते जा रहा था और रास्ते से […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved