• img-fluid

    इस बार मकर सक्रांति पर बन रहा त्रिग्रही योग, ये 7 राशि वाले रहे सावधान

  • January 07, 2022

    नई दिल्‍ली । जनवरी 2022 को दोपहर 2 बजकर 28 मिनट पर अपने पुत्र शनि (saturn) की स्वामित्व वाली मकर राशि (Capricorn) में आ रहे हैं, जो 14 मार्च रात 12 बजकर 15 मिनट तक इसी राशि में रहेंगे. वहीं शनि देव पहले से ही मकर राशि में है. बुध ने पिछले साल दिसंबर 2021 को मकर राशि में गोचर किया था. ऐसे में एक साथ शनि, बुध और सूर्य (Saturn, Mercury and Sun) का मौजूदगी से मकर राशि में त्रिग्रही योग बन रहा है. ये योग 7 राशियों के लिए बेहद अशुभ बताया जा रहा है. ज्योतिषाचार्य डॉ. अरविंद मिश्र से जानते हैं कि आपके लिए त्रिग्रही योग कैसे रहेगा.


    इनके लिए अशुभ
    1- मेष (Aries): मेष राशि के दशम भाव में सूर्य और बुध की मौजूदगी शुभ नहीं मानी जा रही है. कार्यक्षेत्र में विषमता का सामना करना पड़ सकता है. स्थानांतरण के योग हैं, व्यापार में हानि हो सकती है.

    2- वृषभ (Taurus): नवें भाव में सूर्य की मौजूदगी परिवार की सुख शांति में ग्रहण लगाएगी. पिता से संबंध खराब हो सकते हैं. परिवार में व्यर्थ में वाद विवाद की स्थिति उत्पन्न हो सकती है. इसलिए सावधान रहने की सलाह दी गई है.

    3- मिथुन (Gemini): अष्टम भाव में सूर्य और शनि के एक साथ होने से स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. किसी लंबी यात्रा पर भी जा सकते हैं.

    4- कन्या (Virgo): आपके लिए ये समय बहुत अधिक शुभ नहीं कहा जा सकता है. संतान पक्ष से तनाव मिल सकता है. विद्यार्थियों के जीवन में ये समय उथल पुथल मचाएगा. उनका पढ़ाई से ध्यान भटका हुआ रहेगा.

    5- धनु (Sagittarius): ये समय आपके लिए शुभ नहीं कहा जा सकता है. परिवार में तनाव का माहौल आपको परेशान करता रहेगा. आपके संचित धन में भी इस दौरान कमी आएगी.

    6- मकर (Capricorn): आर्थिक समस्या से घिरे रह सकते हैं. स्वास्थ्य को लेकर सावधान रहें. किसी गंभीर रोग की चपेट में आ सकते हैं.

    7- मीन (Pisces): आप इस अवधि में अपने अहंकार को किनारे रखकर अपने जीवनसाथी से शांतिपूर्वक और धैर्य के साथ संवाद करें. इस अवधि में आपको अपने पेशेवर जीवन में कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है.

    Share:

    Covid-19 ने बढ़ाई दहशत! कोरोना की चपेट में डॉक्टर समेत 1000 से ज्यादा हेल्थवर्कर

    Fri Jan 7 , 2022
    नई दिल्ली। भारत में कोरोना केसों ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,16,390 केस सामने आए हैं। यह बुधवार की तुलना में 56.5% ज्यादा हैं. देश में अब तक कोरोना के 3,51,09,286 केस सामने आ चुके हैं। भारत में सबसे ज्यादा केस महाराष्ट्र में 36,265 मिले हैं, जबकि बंगाल में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved