नई दिल्ली। मशहूर हेयर स्टाइलिस्ट (famous hair stylist) जावेद हबीब (Javed Habib) की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। राष्ट्रीय महिला (national women) आयोग ने दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के कमिश्नर (commissioner) से आग्रह किया है कि वो जावेद हबीब के उस वीडियो पर एक्शन ले जिसे लेकर हंगामा बरपा हुआ है। जावेद हबीब(Javed Habib) का एक वीडियो सोशल मीडिया (video social media) पर वायरल हुआ है जिसमें वो कथित तौर से थूक लगा कर एक महिला का बाल काटते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो के वायरल होने के बाद हेयर स्टाइलिस्ट (stylist) की काफी आलोचना हुई है। अब इस मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग (national women) ने दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के कमिश्नर राकेश अस्थाना को लिखित रूप से आग्रह किया है कि वो इस मामले में कार्रवाई करे। आयोग जावेद हबीब को नोटिस भी भेजेगा।
हेयर स्टाइलिस्ट (hair stylist) जावेद हबीब (Javed Habib) का हेयर कटिंग (hair cutting) के दौरान बड़ौत निवासी ब्यूटिशियन महिला के बालों पर थूकने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ये वीडियो मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) में एक कार्यक्रम का बताया जा रहा है। पीड़ित महिला ने सीएम पोर्टल (CM Portal) पर इसकी शिकायत भी की है। ´पीड़िता की ओर से इस मामले में मुजफ्फरनगर के मंसूरपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है।वायरल वीडियो में जावेद हबीब महिला को बता रहे हैं कि बाल गंदे हैं। इसके बाद वे महिला के बालों में कंघी करते हुए बोलते हैं कि अगर बालों में पानी की कमी है तो…. इतने में वे महिला के बालों पर थूकते हैं और कहते हैं कि थूक में जान है।हैरानी की बात तो ये भी है कि जब हबीब महिला के बालों पर थूकते हैं तो वहां मौजूद लोग हंसते हुए शोर मचाने लगते हैं और ताली बजाने लगते हैं। कुर्सी पर बैठी महिला भले ही उस समय चुप रही लेकिन बाद में उसने अपनी भड़ास निकाली।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved