नई दिल्ली। दिल्ली (Delhi) में अब कोरोना (corona) ने कहर बरसाना शुरू कर दिया है। दिल्ली (Delhi) में पिछले 24 घंटों में 15,097 नए मामले सामने आए हैं। संक्रमित (infected) लोगों में से 6 मौतें भी दर्ज़ की गईं। अब कोरोना (corona) के सक्रिय मामले बढ़कर 31,498 हो गए हैं। पॉजिटिविटी (positivity) रेट 15.34 प्रतिशत पहुंच गई है।पिछले 24 घंटे में राजधानी (Capital) में 15,097 नए मामले आए जिसने करीब 8 महीने का रिकॉर्ड (record) तोड़ दिया। दिल्ली में 8 मई के बाद से सबसे ज्यादा नए कोरोना (corona) मामले हैं। 8 मई को 17,364 केस आए थे। दिल्ली में संक्रमण (Infection) दर 12 मई के बाद से सबसे ज्यादा है। 12 मई को 17.02 पॉजिटिविटी रेट थी।
अब सक्रिय कोरोना मरीजों (corona patients)की संख्या 31,498 हो गई है। करीब साढ़े 7 महीने में सबसे ज्यादा मरीजों (patients) की संख्या है। 21 मई के बाद सबसे ज्यादा सक्रिय मरीज (active patient) हैं। 21 मई को 35,683 पर ये आंकड़ा था। 24 घंंटे में 6 मरीजों की मौत (Death) हुई है और अब 25,127 कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा हुआ। होम आइसोलेशन में 14,937 मरीज हैं। सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 2.11 फीसदी है। रिकवरी दर 96.19 फीसदी हो गई है।
24 घंटे में 15,097 केस सामने आए हैं। कोरोना के मरीजों का अब तक कुल आंकड़ा 14,89,463 हो गया है। 24 घंटे में डिस्चार्ज 6900 मरीज हुए हैं। 24 घंटे में 98,434 टेस्ट हुए हैं. कंटेन्मेंट जोन्स की संख्या 5168 हुई। अब कोरोना डेथ रेट 1.69 फीसदी हो चुकी है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved