इंदौर। इंदौर पुलिस (Indore Police) ने गुरुवार को मसाज सेंटर (massage center) पर छापा (raid) मार कार्रवाई करते हुए हाई-प्रोफाइल (high-profile) सेक्स रैकेट (sex racket) का पर्दाफाश किया है। ये सेक्स रैकेट (sex racket) विजयनगर (Vijayanagar) इलाके के शगुन आर्केड टाउनशिप (Arcade Township) में चल रहा था। यहां स्पा सेंटर पर छापामार (guerrilla) कार्रवाई करते हुए पुलिस (Police) ने कई विदेशी युवतियों और युवकों को रंगेहाथों पकड़ा है। हाई-प्रोफाइल (high-profile) सेक्स रैकेट फैमिली सलून और स्पा एंड स्कीन क्लीनिक के नाम पर चल रहा था। पॉश टाउनशिप में ये सेक्स रैकेट पिछले कई दिनों से चल रहा था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने ग्राहक बनकर दबिश दी और युवतियों को युवकों के साथ रंगेहाथों पकड़ा है।
इस सेंटर पर पहले भी पुलिस कार्रवाई करते हुए विदेशी युवतियों को पकड़ चुकी है लेकिन एक बार फिर से यहां गोरखधंधा शुरू हो चुका था। अब एकबार फिर स्पा सेंटर पर सेक्स रैकेट का संचालन शुरू हुआ तो पुलिस ने कार्रवाई की है। फिलहाल,पकड़ी गई, सभी युवतियों को महिला थाने पर लाकर पूछताछ की जा रही है। वहीं,इनके दस्तावेज भी खंगाले जा रहे है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved