• img-fluid

    ICICI और निपॉन इंडिया ने लॉन्च किया देश का पहला Auto ETF, जानें इसमें क्या है खास

  • January 06, 2022

    नई दिल्ली। आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्युचुअल फंड ने देश का पहला ऑटो ईटीएफ लॉन्च किया है। इसके साथ ही निपॉन इंडिया एसेट मैनेजमेंट (नैम इंडिया) ने भी अपना ऑटो ईटीएफ लॉन्च किया। दोनों का फंड ऑफर 5 जनवरी से खुला है। जहां आईसीआईसीआई का फंड ऑफर 10 जनवरी को बंद होगा, वहीं निपॉन का ऑफर 14 जनवरी 2022 को बंद होगा। इस फंड में न्यूनतम 1000 रुपये निवेश करने होंगे।

    यह एक ओपन एंडेड ईटीएफ
    आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्युचुअल फंड ने बताया कि यह एक ओपन एंडेड ईटीएफ है जो निफ्टी ऑटो इंडेक्स को ट्रैक करेगा। इसका उद्देश्य ऑटो और इससे जुड़ी ब्लूचिप कंपनियों में निवेश करने का है। इसे आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल निफ्टी ऑटो ईटीएफ नाम दिया गया है। इसका उद्देश्य ऑटो कंपनियों के शेयर्स में निवेश कर रिटर्न देने का है। इस बारे में कंपनी के प्रोडक्ट हेड चिंतन हरिया ने कहा कि हमारा मानना है कि इसके जरिए निवेशक भारतीय ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के उभरते हुए सेगमेंट में निवेश करने में सक्षम होंगे।


    निपॉन ने दी गई ये जानकारी
    गौरतलब है कि निपॉन इंडिया एसेट मैनेजमेंट लिमिटेड, निपॉन इंडिया म्यूचुअल फंड की एसेट मैनेजर है। इस संबंध में जारी एक रिपोर्ट में कहा गया है कि नैम इंडिया ऑटो ईटीएफ एक ओपन इंडेड स्कीम है। जो बेंचमार्क के तौर पर निफ्टी ऑटो इंडेक्स पर निर्भर करेगा। यह ईटीएफ मुख्यत: निफ्टी ऑटो में शामिल शेयरों में निवेश करेगा। इसके तहत कंपनी 15 टॉप ऑटो कंपनियों पर क्रेंद्रित होगी। यानी इससे निवेशकों को निफ्टी ऑटो इंडेक्स में शामिल टॉप 15 स्टॉक्स में निवेश का मौका मिलेगा। इसमें ऑटो सेक्टर से संबंधित ऑटो मैन्यूफैक्चरर, ऑटो एंसलिरी और टायर स्टॉक शामिल होंगे।

    इस ईटीएफ को लाने का उद्देश्य
    ऑटो ईटीएफ का मानक निफ्टी ऑटो टीआरआई होगा। इसका उद्देश्य दरअसल, निफ्टी ऑटो इंडेक्स के आसपास का रिटर्न उपलब्ध करवाना है। रिपोर्ट के मुताबिक, इस ईटीएफ को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि जिससे ऑटो सेक्टर के प्रदर्शन और व्यवहार का आंकलन किया जा सके। निपॉन इंडिया म्यूचुअल फंड की ओर से जारी किए गए एक बयान में कहा गया है कि यह ऑटो ईटीएफ हमारे ईटीएफ पोर्टफोलियो की एक नई कड़ी है।

    Share:

    दिल्ली हाई कोर्ट से सुब्रमण्यम स्वामी को झटका, Air India के विनिवेश को चुनौती देने वाली याचिका खारिज

    Thu Jan 6 , 2022
    नई दिल्ली। दिल्ली उच्च न्यायालय ने भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी को बड़ा झटका दिया है। गुरुवार को अदालत ने स्वामी की उस याचिका को खारिज कर दिया है, जिसमें एयर इंडिया की विनिवेश प्रक्रिया को रद्द करने और प्रतिवादी अधिकारियों की भूमिका और कामकाज की जांच की मांग की गई थी। सरकार की ओर से […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved