दो साल के बच्चे से लेकर 90 की बुजुर्ग महिला संक्रमित
इंदौर। कल रात जारी मेडिकल बुलेटिन (Medical Bulletin) में कोरोना मरीजों (Corona Patients) की संख्या उछलकर 512 तक पहुंच गई। 9413 सैंपलों (Samples) की जांच में ये पॉजिटिव मरीज (Positive Patients) मिले और उपचाररत मरीजों (Treated Patients) की संख्या 1270 हो गई है। अब लगभग पूरे शहर में ही कोरोना संक्रमण (Corona Infection) फैल गया है और परिवार में भी एक से अधिक सदस्य चपेट में आ रहे हैं। दो साल के बच्चे से लेकर 90 साल की बुजुर्ग महिला (Elderly Women) भी इन 512 नए मरीजों में शामिल हैं।
इंदौर में मरीजों की संख्या हर 24 घंटे में लगभग दोगुनी होने लगी है। शहर के सभी 85 वार्डों (Wards) में ही मरीज मिल रहे हैं, लेकिन पॉश इलाकों (Posh Areas) में लगातार संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है। साकेत (Saket), विजय नगर (Vijay Nagar), अनूप नगर (Anoop Nagar), महालक्ष्मी नगर (Mahalaxmi Nagar), निपानिया से लेकर बृजेश्वरी, तिलक नगर, शांति निकेतन, ओल्ड पलासिया, रेसकोर्स रोड, खातीवाला टैंक, श्याम नगर, रेडियो कॉलोनी, वैशाली नगर, गुलमोहर, सिलिकॉन सिटी, मनीषपुरी, कैलाश पार्क, माणिकबाग, अंजनी नगर (Anjani Nagar), जानकी नगर, पाटनीपुरा, गुलाबबाग, वास्तु सिटी, रवींद्र नगर, योजना क्र. 78 से लेकर उषा नगर, मोती तबेला, तुलसी नगर, गुमाश्ता नगर, सिंधी कॉलोनी, विष्णुपुरी, विनोबा नगर, स्नेहलतागंज, गोयल नगर, पागनीसपागा, रेवेन्यू नगर, पालीवाल नगर, नेमी नगर, त्रिवेणी कॉलोनी, संपत फॉर्म, कंचनबाग, आरआर कैट कॉलोनी, बालाजी स्काय, वसंतपुरी, सुखलिया, गढ़ागोल्फ (Garha Golf), मालवीय नगर, एमजी रोड (MG Road) सहित अन्य सभी क्षेत्रों में कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं, जिसमें हर उम्र के मरीज भी शामिल हैं। हालांकि इनमें अधिकांश ए सिम्प्टोमैटिक (A Symptomatic) मरीज ही शामिल हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved