इंदौर। 10 लोगों को जख्मी करने वाले एक बंदर (monkey) को इंदौर (Indore) से गई वन विभाग (Forest department) की टीम रेस्क्यू (team rescue) कर लाई और जंगल (jungle) में छोड़ा। सूत्रों के अनुसार सरदारपुर (Sardarpur) में पिछले 10 दिनों से एक काले मुंह का बंदर (monkey) उत्पात मचा रहा था। उसने एक दर्जन लोगों को काट भी खाया, जिनमें से चार लोगों को हालत ज्यादा गंभीर होने पर अस्पताल (Hospital) में एडमिट (admit) किया गया। स्थानीय वन विभाग की टीम ने बंदर को पकडऩे का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिलने पर परसों इंदौर से रेस्क्यू दल गया था। रेस्क्यू टीम के प्रभारी राजाराम कल्याणी सहित पूरी टीम ने रातभर बंदर की सर्चिंग की, फिर भी पकड़ में नहीं आया तो उसे ट्रेंकोलाइज कर पकड़ा गया। उसके बाद इंदौर लाकर मानपुर के जंगल में छोड़ दिया गया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved