img-fluid

कोरोना विस्फोट: 7 दिन का होगा होम आइसोलेशन, दोबारा टेस्‍ट की जरूरत नहीं

January 06, 2022

नई दिल्ली। राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली सहित पूरे देश में कोरोना (corona) लगातार अपनी तेज रफ्तार पकड़ता जा रहा है। पिछले 24 घंटे में नए मरीजों की संख्या 90 हजार 928 से ज्यादा पहुंच गई है, जबकि ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 19 हजार 206 है, वहीं कोरोना से 325 लोगों की मौत हो गई है।
यह जानकारी गुरुवार को केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों अनुसार दी गई है। देश में कोरोना से ठीक होने वाले की संख्या कुल तीन करोड़ 43 लाख, 41 हजार, 09 है। देश का रिकवरी रेट लगातार घटकर 97.81 प्रतिशत हो गया है। देश में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर दो लाख 85 हजार 401 हो गई है। रोजाना संक्रमण दर 6.43 प्रति हो गया है।
वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि होम आइसोलेशन के तहत कोविड-19 रोगियों (Covid-19 Patients) को संक्रमित होने के कम से कम सात दिनों के बाद आइसोलेशन से छुट्टी दे दी जाएगी, अगर उन्हें लगातार तीन दिनों तक बुखार नहीं आता है। लगातार 3 दिन तक बुखार ना रहने पर होम आइसोलेशन खत्म माना जाएगा और दोबारा टेस्ट की जरूरत नहीं होगी। इससे पहले लक्षण दिखने के 10 दिन बाद होम आइसोलेशन की अवधि समाप्त होती थी।



वहीं मंत्रालय ने लोगों को डॉक्टरों के परामर्श के बिना स्वयं दवाइयां लेने, रक्त जांच, छाती का एक्स-रे या सीटी स्कैन आदि के लिए जल्दबाजी नहीं करने की सलाह दी। मंत्रालय ने पॉइंट आउट किया कि खुद से स्टेरॉयड नहीं लेना चाहिए ।
स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय की तरफ संशोधित दिशानिर्देशों (Revised Guidelines) में कहा गया है कि प्रत्येक रोगी के उपचार की, उसकी विशिष्ट स्थिति के अनुसार व्यक्तिगत रूप से निगरानी की जानी चाहिए और इसीलिए नुस्खे को साझा करने से बचा जाना चाहिए। इसमें कहा गया है कि सोशल मीडिया के जरिए गैर-प्रामाणिक और बिना साक्ष्य आधारित इलाज वाली जानकारी रोगियों को नुकसान पहुंचा सकती है। यहां तक कि गलत सूचना से घबराहट पैदा होती है और इससे वे टेस्ट कराए जाते हैं, जिसकी आवश्यकता नहीं होती है।

Share:

उंगलियां बताती है आपका भविष्‍य, जानिए देखने का तरीका

Thu Jan 6 , 2022
ज्योतिष के अनुसार हर मनुष्‍य की हथेलियों की बनावट (palm texture) एक समान नहीं होती, बल्कि अलग-अलग होती है। यही कारण है कि मनुष्‍य की हथेली, उंगलियों की बनावट से व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य (Future) के बारे में जाना जा सकता है, उंगलियों की बनावट के मायने आज हम आपको बताएंगे। यहां तक कि […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved