नई दिल्ली। भारत (India) में कोरोना वायरस (corona virus) के ओमिक्रॉन वेरिएंट (Omicron variants) से पहली मौत राजस्थान के उदयपुर में (First death in Udaipur of Rajasthan) पिछले सप्ताह हुई जिसकी पुष्टि बुधवार को नमूने की जांच के बाद की गई. स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों ने यह जानकारी दी. वहीं महाराष्ट्र एसोसिएशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स के अध्यक्ष गणेश सोलंके ने कहा कि मुंबई के विभिन्न अस्पतालों के कुल 230 रेजिडेंट डॉक्टरों ने पिछले 3 दिनों में कोविड संक्रमित पाए गए हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय में संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बुधवार को यहां आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि उदयपुर में हुई मौत ‘तकनीकी’ रूप से ओमिक्रॉन से सबंधित है. उन्होंने बताया, ‘ओमिक्रॉन से संक्रमित होने की रिपोर्ट आने से पहले ही व्यक्ति की मौत हो गई थी. मरीज बुजुर्ग व्यक्ति थे और उन्हें मधुमेह के साथ अन्य बीमारियां भी थीं एवं प्रोटोकॉल के तहत उनका इलाज सहरूग्णता के साथ-साथ संक्रमण के लिए किया जा रहा था.’
अग्रवाल ने कहा,‘हमारे दिशानिर्देश कहते हैं कि अगर कोरोना वायरस संक्रमित मरीज की मौत होती है तो उसे कोविड-19 से हुई मौत माना जाता है. इसी प्रकार अगर व्यक्ति ओमिक्रॉन से ग्रस्त पाया जाता है और भले ही इसका देर से पता चले, हम उसे ओमिक्रोन संक्रमण का मामला मानते हैं.’
राजस्थान सरकार के अधिकारियों ने बताया कि व्यक्ति (73) के नमूने के जीनोम अनुक्रमण में ओमिक्रॉन की पुष्टि हुई है उसकी दो बार कोविड जांच की गई थी जिनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई थी और 31 दिसंबर को उदयपुर के अस्पताल में मरीज की मौत हो गई थी. उदयपुर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमएचओ) डॉक्टर दिनेश खराडी ने बताया कि व्यक्ति की मौत कोविड के बाद निमोनिया से हुई और वह पहले से भी मुधमेह, उच्च रक्तचाप और हाइपोथायराइडिज्म से पीड़ित थे।
व्यक्ति 15 दिसंबर को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए थे और उनमें बुखार, खांसी और राइनिइटिस जैसे लक्षण थे, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनके जांच के नमूने जीनोम अनुक्रमण के लिए भेजे गए और 25 दिसंबर को मिली रिपोर्ट में ओमिक्रॉन की पुष्टि हुई. बाद में 21 दिसंबर और 25 दिसंबर को जांच में रिपोर्ट नेगेटिव आयी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved