लखनऊ। कोरोना (corona) के मद्देनजर प्रदेश में 12वीं तक के सभी विद्यालय (School) 16 जनवरी तक बंद रहेंगे। ऑनलाइन कक्षाएं (online classes) जारी रहेंगी। 15 से 18 वर्ष तक के छात्रों (students) के लिए विद्यालयों (schools) में कैंप लगवाकर टीकाकरण (vaccination) किया जाएगा। अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी (Avneesh Awasthi) के अनुसार सभी आंगनबाड़ी केंद्र (Anganwadi Center) भी बंद रहेंगे। बच्चों को पुष्टाहार उनके आवास पर उपलब्ध कराया जाएगा। प्रदेश में कोरोना (corona) के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर राज्य सरकार (State government) ने बृहस्पतिवार से स्कूलों को बंद करने समेत कई पाबंदियां (restrictions) लागू करने का फैसला किया है। स्कूलों की बंदी के संबंध में मंगलवार रात मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्रा की ओर से जारी शासनादेश को लेकर बुधवार को दिन भर भ्रम की स्थिति बनी रही। राजधानी के कई निजी स्कूल प्रबंधकों ने शासनादेश का हवाला देकर यह कहते हुए स्कूल बंद करने से इनकार कर दिया कि यह केवल उन जिलों के लिए है जहां कोविड के 1000 से ज्यादा सक्रिय मामले हैं। लखनऊ (Lucknow) के जिला विद्यालय निरीक्षक ने भी स्कूल (School) बंद न किए जाने के संबंध में आदेश जारी कर दिया। देर शाम शासन की ओर से बयान जारी करके स्थिति साफ की गई कि पूरे प्रदेश में 12वीं तक के सभी स्कूलों में 16 जनवरी तक अवकाश घोषित करने तथा 11वीं-12वीं विद्यार्थियों की कक्षाएं ऑनलाइन संचालित करने के निर्देश दिए गए हैं।
आज से बढ़ जाएंगी पाबंदियां
बृहस्पतिवार से रात्रिकालीन कोरोना कर्फ्यू (corona curfew) का समय दो घंटे बढ़ा दिया जाएगा। अभी तक रात 11 बजे से सुबह 5 तक था जिसे बढ़ाकर रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक कर दिया गया है। साथ ही जिन जिलों में कोरोना (corona) के सक्रिय मामले एक हजार से ऊपर हैं वहां जिम, स्पा, सिनेमा हाल, बैंक्वेट हाल, रेस्टोरेंट (Gym, Spa, Cinema Hall, Banquet Hall, Restaurant) 50 प्रतिशत क्षमता के साथ संचालित किए जाएंगे। शादी समारोह में बंद स्थानों पर एक समय में 100 से अधिक लोग शामिल नहीं हो सकेंगे और खुले स्थानों पर कुल क्षमता के 50 फीसदी लोगों के शामिल होने की अनुमति दी जाएगी। साथ ही सेनिटाइजर और मास्क का प्रयोग अनिवार्य करने के निर्देश भीे दिए गए हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved