नई दिल्ली। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की सत्तारूढ़ पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी की चंदा चोरी का मामला सामने आया है। पार्टी ने विदेशी नागरिकों और फर्मों से करोड़ों रुपये चंदा जुटाया, लेकिन उसे चुनाव आयोग से छिपाया।
मीडिया रिपोर्ट में पाकिस्तान के चुनाव आयोग द्वारा संकलित एक रिपोर्ट के हवाले से कहा गया है कि इमरान खान की पार्टी ने वित्त वर्ष 2009-10 और वित्त वर्ष 2012-13 के बीच चार साल की अवधि में 31.20 करोड़ पाक रुपये का चंदा छिपाया। पाकिस्तानी अखबार ‘डॉन’ ने बताया कि वर्ष-वार विवरण से पता चलता है कि 14.50 करोड़ से अधिक की राशि वित्त वर्ष 2012-13 में ही कम बताई गई थी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved