• img-fluid

    Covid-19: होम आइसोलेशन में कैसे रखें खुद का ख्याल, स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी की गाइडलाइन्स

  • January 05, 2022

    नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों और कोविड की तीसरी लहर की आशंका के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने हल्के/बिना लक्षण वाले मरीजों के होम आइसोलेशन के लिए संशोधित दिशानिर्देश जारी किए हैं.

    गाइडलाइन्स में मंत्रालय ने कहा है कि होम आइसोलेशन के तहत रोगी को छुट्टी दे दी जाएगी और कम से कम 7 दिन पॉजिटिव पाए ना जाने और लगातार 3 दिनों तक बुखार नहीं होने के बाद आइसोलेशन खत्म हो जाएगा. होम आइसोलेशन की अवधि समाप्त होने के बाद फिर से जांच कराने की कोई आवश्यकता नहीं है.

    मंत्रालय ने कहा है कि संक्रमित व्यक्ति अपनी निजी वस्तुएं किसी और साझा ना करे. कहा गया है कि ब्लड ऑक्सीजन सैचुरेशन और टेंपरेंचर नियमित तौर पर जांच की जाए. इसमें कमी पाए जाने पर अस्पताल को रिपोर्ट किया जाए. मंत्रालय ने कहा कि होम आइसोलशन के मरीज ट्रिपल लेयर का मास्क पहनें और एक पेपर बैग में उसे 72 घंटे बाद काट कर फेंक दें. मंत्रालय ने गाइडलाइन्स में कहा गया है कि हाथ लगातर धुलते रहें और शरीर में पानी की कमी ना होने दें.


    जिला प्रशासन एक्टिव करें अपने कंट्रोल रूम
    मंत्रालय ने दिशानिर्देशों में कहा है कि मरीज को मेडिकल ऑफिसर के संपर्क में रहना होगा. साथ ही पैनिक पैदा करने वाली फर्जी जानकारियों से सावधान रहें. जिला और उप-जिला कंट्रोल रूम को शुरू करें और उनके टेलीफोन नंबरों को सार्वजनिक रूप से प्रचारित किया जाना चाहिए ताकि होम-आइसोलेशन के तहत लोग किसी परिस्थिति में मरीज को घर से अस्पताल तक आसानी से ले जा सकें. रूम कंट्रोल होम आइसोलेशन के तहत मरीजों की स्थिति की निगरानी के लिए उन्हें फोन भी करेंगे.

    मंत्रालय ने कहा है कि होम आइसोलेशन में रोगी की निगरानी के लिए राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण के सुपरविजन में संबंधित जिला प्रशासन जिम्मेदार होगा. मंत्रालय के अनुसार अगर निम्न से कोई भील लक्षण हो तो मरीज या उसकी देखभाल में लगे शख्स को तत्काल अस्पताल से संपर्क करना होगा.

    1. बुखार (3 दिनों से ज्यादा वक्त 100 डिग्री फ़ारेनहाइट से अधिक).
    2. सांस लेने में दिक्कत.
    3. ऑक्सीजन सैचुरेशन में कमी (SpO2 93% कमरे की हवा पर 1 घंटे के भीतर कम से कम 3 रीडिंग) या रेसपाइरेटरी प्रति मिनट 24 से कम हो.
    4. सीने में लगातार दर्द.
    5. भारी थकान और हड्डी में दर्द ( myalgia) की दशा में डॉक्टर से संपर्क करें या अस्पताल का रुख करें.
    6. मानसिक भ्रम या सचेन ना हों.

    क्या है वैक्सीनेशन का हाल?
    मौतों की बात करें तो केरल में 453 (423 बैकलॉग सहित), महाराष्ट्र 20, पश्चिम बंगाल में 16 मौतें हुई हैं. इसके साथ ही 13 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में रोजाना 1 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए. सभी 34 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में एक्टिव मामलों में वृद्धि हुई है. गौरतलब है कि भारत में पिछले 7 दिनों और उससे पीछे 7 दिनों में रिपोर्ट किए गए नए मामलों के बीच अंतर 316% का अंतर है जो विश्व के औसत 82% से बहुत अधिक है.

    दुनिया भर की बात करें तो वैश्विक स्तर पर पहली बार 2 मिलियन से अधिक दैनिक नए मामले सामने आए. भारत में मंगलवार को वैक्सीनेशन के मोर्चे पर 96 लाख से अधिक खुराक दी गई. बुधवार को 96.43 लाख खुराक दी गई है. जिसके बाद कुल संख्या 1 अरब 47 करोड़ 72 लाख हो गई है. वहीं 18+ आबादी में से 85.11 लाख को बुधवार को पहली खुराक और 32.71 लाख दूसरी खुराक लगाई हई है. 15-18 की आबादी में 40.90 लाख को बुधवार को खुराक मिली.

    Share:

    इमरान की पार्टी की चंदा चोरी, विदेशों से करोड़ों रुपये जुटाए; मगर नहीं दिया चुनाव आयोग को हिसाब

    Wed Jan 5 , 2022
    नई दिल्ली। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की सत्तारूढ़ पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी की चंदा चोरी का मामला सामने आया है। पार्टी ने विदेशी नागरिकों और फर्मों से करोड़ों रुपये चंदा जुटाया, लेकिन उसे चुनाव आयोग से छिपाया। मीडिया रिपोर्ट में पाकिस्तान के चुनाव आयोग द्वारा संकलित एक रिपोर्ट के हवाले से कहा गया है कि […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved