भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना (Corona) के केस (Case) तेजी से बढ़ रहे हैं जिन्हें लेकर सरकार की चिंता बढ़ गई है। प्रदेशभर में बीते 24 घंटों में कोरोना के 594 एक केस मिलने से हालात बेकाबू होते नजर आ रहे हैं जिसे देखते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan) ने कोरोना पर आपात बैठक बुलाई है। इस बैठक में चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग (Vishwas Sarang) व हेल्थ डिपार्टमेंट के अफसर मौजूद रहेंगे। माना जा रहा है कि जिस तरह से कोरोना के केस बढ़ रहे हैं उसे देखते हुए बैठक में कड़े फैसले लिए जा सकते हैं।
आपात बैठक में शादियों में आने वाले मेहमानों की संख्या सीमित करने का फैसला लिया गया है। संख्या कितनी होगी, यह अभी तय नहीं किया गया है। मेलों पर भी कुछ प्रतिबंध लगाए जाएंगे। आर्थिक गतिविधियां चालू रहेंगी। बैठक में चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग, हेल्थ डिपार्टमेंट के अफसर मौजूद रहेंगे।
मध्य प्रदेश में 24 घंटे में 594 कोरोना केस मिले हैं। एक्टिव केस बढ़कर 1544 हो गए हैं। संक्रमण दर 1% पर आ गई। इंदौर में 1 मौत भी रिपोर्ट हुई है। जबलपुर में भी कोविड सस्पेक्टेड वार्ड में एडमिट दो मरीजों की मौत हुई है, लेकिन प्रशासन का दावा है कि दोनों की रिपोर्ट निगेटिव थी।
भोपाल-इंदौर में सख्ती
भोपाल की क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी की बैठक में तय हुआ है कि बुधवार से बिना मास्क घूमने पर अब 200 रुपए फाइन लगेगा। नाइट कर्फ्यू चलता रहेगा।
इंदौर में शादियों में 200 तो शवयात्रा में सिर्फ 50 लोग ही शामिल करने, कोचिंग इंस्टीट्यूट 50% क्षमता से खोलने और धरना-प्रदर्शन पर पूरी तरह से रोक लगाने का प्रस्ताव तैयार किया गया है। इस पर अब राज्य सरकार को फैसला लेना हैं। यहां अभी 820 एक्टिव केस हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved