img-fluid

शादी के लिए लड़के ने शहरभर में लगवा दी होर्डिंग्स, लिखी बेहद अजीबोगरीब बात

January 05, 2022

डेस्क: भारत में ज्यादातर लोगों की अरेंज मैरिज होती है. वहीं अब कई लोगों की लव मैरिज भी होने लगी है. वहीं इंग्लैंड के एक युवक ने अरेंज मैरिज से बचने के लिए ऐसा तिकड़म भिड़ाया कि अब उसकी चर्चा दुनियाभर में हो रही है. इस युवक ने अरेंज मैरिज से बचने के लिए शहरभर में बड़े-बड़े होर्डिंग्स लगवा दिए. इन होर्डिंग्स में उसने लिखवाया, ‘प्लीज मुझे अरेंज मैरिज से बचाएं’.

शहर भर में लगवा दी होर्डिंग्स
इस होर्डिंग को देखकर आपको भी लग रहा होगा कि युवक के घर वाले उसकी मर्जी के खिलाफ शादी करवा रहे हैं, इसलिए उसने होर्डिंग में ऐसी बातें लिखवाई हैं. हालांकि ऐसा नहीं है. दरअसल युवक ने शादी करने के लिए यह अनोखा तरीका निकाला है. यह एक तरह का शादी के लिए विज्ञापन है.


शख्स ने सीधा होर्डिंग पर अपनी शादी का विज्ञापन छपवा दिया और UK के बर्मिंघम शहर में कई जगहों पर टंगवा दिया. इस युवक का नाम मोहम्मद मलिक है. युवक की उम्र 29 साल है. शख्स ने अपनी शादी के लिए एक वेबसाइट भी बनाई है. इस वेबसाइट के जरिए सिंगल लड़कियां उससे संपर्क कर सकती हैं. शख्स ने होर्डिंग्स पर अपनी तस्वीर लगाई है और साथ ही ‘अच्छी लड़की’ की तलाश से जुड़ा एक मैसेज लिखा है.

लंदन के रहने वाले हैं मोहम्मद मलिक
मोहम्मद मलिक लंदन के रहने वाले हैं और बर्मिंघम को अपना दूसरा घर मानते हैं. इसीलिए उन्होंने अपने प्यार की तलाश में बर्मिंघम की सड़कों पर होर्डिंग्स लगाए हैं. इन होर्डिंग्स की ऊंचाई 20 फीट है. बता दें कि मोहम्मद पेशे से इनोवेशन कंसल्टेंट तथा उद्यमी हैं. उनके कई होर्डिंग्स शहर में दिख रहे हैं. उन्होंने जो वेबसाइट बनाई है, उसका नाम Findmailkawife.com है. इस वेबसाइट पर उनके बारे में सारी डिटेल्स दी गई हैं.

Share:

अगले महीने लॉन्‍च हो सकता है Poco का ये नया फोन, 64MP कैमरे के साथ मिलेंगे कई शानदार फीचर्स

Wed Jan 5 , 2022
नई दिल्‍ली। स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी Poco जल्‍द ही अपनी M सीरीज का नया Poco M4 स्मार्टफोन को लॉन्च कर सकती है । एक नई रिपोर्ट में कहा गया है कि Poco M4 फरवरी में लॉन्च हो सकता है। Poco M4 के स्पेसिफिकेशन्स में 64MP कैमरा और 90Hz के रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले की बात कही […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved