img-fluid

Sidharth Shukla की मौत के बाद Shehnaaz Gill ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- वो आ चुके हैं

January 05, 2022

नई दिल्ली: सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) के निधन को 5 महीने हो चुके हैं. सिद्धार्थ के निधन के बाद शहनाज (Shehnaaz Gill) पूरी तरह बिखर चुकी थीं लेकिन अब वो धीरे-धीरे खुद को संभाल रही हैं. इस दौरान शहनाज ने हाल ही में ब्रह्मकुमारी बीके शिवानी से बातचीत की. इस बातचीत में शहनाज ने सिद्धार्थ शुक्ला के बारे में भी बड़ी बात कह दी.

सिद्धार्थ की मौत के बाद पहली बार दी प्रतिक्रिया
सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) के निधन के बाद पहली बार शहनाज ने उनके बारे में खुलकर बात की. शहनाज ने इस वीडियो को यूट्यूब पर शेयर किया है. सिस्टर शिवानी से बात करते हुए शहनाज ने कहा- ‘मैं सिद्धार्थ से हमेशा कहती थी कि शिवानी बहन मुझे काफी अच्छी लगती हैं. उनसे बात करनी है. वो मुझसे कहते थे कि पक्का करेंगे..तू चिल कर.’

चीजों को मजबूती के साथ कर रही हैंडल
शहनाज ने आगे कहा- ‘मैंने 2 साल में बहुत कुछ सीखा. मैं हर चीज को मजबूती के साथ हैंडल कर सकती हूं. हमारा सफर अभी जारी है, उनका सफर पूरा हो चुका है. उनके कपड़े बदल चुके है लेकिन, वह कहीं ना कहीं आ चुके हैं.’


बदल गई है शक्ल
शहनाज (Shehnaaz Gill) ने सिस्टर शिवानी से सिद्धार्थ शुक्ला का जिक्र करते हुए कहा- ‘उनकी शक्ल बदल गई है लेकिन, वो दोबारा इस रूप में आ चुके हैं. उनका अकाउंट मेरे साथ अभी के लिए बंद हो गया है फिर शायद कभी जारी होगा.’

रोने से सिर्फ दर्द बढ़ता है
शहनाज ने आगे कहा- ‘किसी के रोने से सिर्फ दर्द बढ़ता है. कभी कम नहीं होगा. किसी ना किसी का कोई ना कोई चला जाता है. लेकिन हमें ये सोचना चाहिए कि हमें और रहना था. अभी मेरा यहां पर पूरा नहीं हुआ है. मैं पहले बॉडी को लेकर ज्यादा सहज थी लेकिन अब मैं आत्मा को लेकर ज्यादा सहज हूं.’

सिद्धार्थ के जाने के बाद शहनाज को संभाला रीता आंटी ने
सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बाद शहनाज टूट गई थीं. उस वक्त सामने आई तस्वीरों में शहनाज को बेसुध हाल में देखा गया था. इन तस्वीरों को देखकर ऐसा लग रहा था कि शहनाज खुद को कैसे संभालेंगी. उस वक्त सिद्धार्थ की मां रीता आंटी ने ना केवल खुद को संभाला बल्कि सिद्धार्थ को बेहद प्यार करने वाली शहनाज का भी बहुत ख्याल रखा.

Share:

शादी के लिए लड़के ने शहरभर में लगवा दी होर्डिंग्स, लिखी बेहद अजीबोगरीब बात

Wed Jan 5 , 2022
डेस्क: भारत में ज्यादातर लोगों की अरेंज मैरिज होती है. वहीं अब कई लोगों की लव मैरिज भी होने लगी है. वहीं इंग्लैंड के एक युवक ने अरेंज मैरिज से बचने के लिए ऐसा तिकड़म भिड़ाया कि अब उसकी चर्चा दुनियाभर में हो रही है. इस युवक ने अरेंज मैरिज से बचने के लिए शहरभर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved