img-fluid

मार्केट में तहलका मचानें आ गई Realme GT 2 सीरीज, 65W फास्‍ट चार्जिंग के साथ मिलेंगे ये जबरदस्‍त फीचर्स

January 05, 2022

नई दिल्‍ली। स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी Realme ने अपनी लेटेस्ट Realme GT 2 Series को लॉन्च कर दिया है, इस सीरीज के अंतर्गत Realme GT 2 Pro और Realme GT 2 को पेश किया गया है। दोनों ही स्मार्टफोन्स को कंपनी ने तगड़े फीचर्स के साथ उतारा है, अहम खासियतों की बात करें तो प्रो मॉडल एडवांस्ड मैट्रिक सिस्टम और डॉल्बी एटमॉस डुअल स्टीरियो स्पीकर्स से लैस है। आइए आपको एक-एक कर दोनों ही रियलमी स्मार्टफोन्स की कीमतों से लेकर फीचर्स तक की विस्तार से जानकारी देते हैं।

Realme GT 2 Pro स्‍मार्टफोन फीचर्स
Realme GT 2 Pro फोन में 6.7 इंच 2K एमोलेड स्क्रीन के साथ LTPO 2.0 टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल हुआ और इसे एडवांस्ड कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस के साथ लाया गया है। फोन एचडीआर10 प्लस सर्टिफिकेशन के साथ आता है और एलपीटीओ 2.0 तकनीक 1-120 हर्ट्ज तक अडैप्टिव रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है। बता दें कि फोन 1000 हर्ट्ज टच सैंपलिंग रेट के साथ आया है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए लेटेस्ट Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। फोन एंड्रॉयड 12 पर आधारित रियलमी यूआई 3.0 पर बेस्ड है।


कैमरा और बैटरी:
फोन के बैक पैनल पर तीन रियर कैमरे दिए गए हैं, 50MP IMX766 प्राइमरी कैमरा सेंसर के साथ रियलमी जीटी 2 प्रो में 50 मेगापिक्सल Samsung JN1 सेंसर है जो 150 डिग्री अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 40x माइक्रो-लेंस कैमरा सेंसर से पैक्ड है। फोन दुनिया का पहला फिश-आई मोड के साथ आने वाला फोन है। 65 वॉट सुपरडार्ट चार्ज सपोर्ट के साथ 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है।

Realme GT 2 Pro और Realme GT 2 फोन कीमत
फोन के तीन वेरिएंट्स उतारे गए हैं, 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी वेरिएंट, 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी वेरिएंट और 12 जीबी रैम के साथ 512 जीबी वेरिएंट। फोन के चार कलर वेरिएंट हैं, पेपर ग्रीन, पेपर व्हाइट, टाइटेनियम ब्लू और स्टील ब्लैक। अर्ली बर्ड सेल में रियलमी जीटी 2 प्रो की कीमत 3699 RMB (लगभग 43,467 रुपये) से शुरू होगी। Realme GT 2 फोन की कीमत अर्ली बर्ड सेल में रियलमी जीटी 2 की कीमत 2599 RMB (लगभग 30,541 रुपये) से शुरू होगी।

Realme GT 2 स्‍मार्टफोन फीचर्स
बात करें Realme GT 2 स्मार्टफोन के फीचर्स की तो इस फोन में प्रो मॉडल के समान फीचर्स जैसे कि बैटरी, रियलमी यूआई 3.0 और रैम है। ये हैंडसेट 6.62 इंच फुल एचडी प्लस 120 हर्ट्ज ई4 एमोलेड डिस्प्ले के साथ उतारा गया है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए स्नैपड्रैगन 888 5जी प्रोसेसर के साथ 12 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक इंटरनल स्टोरेज दी गई है।फोन स्टेनलैस स्टील वेपर कूलिंग प्लस और जीटी मोड 3.0 के साथ उतारा गया है। 5000 एमएएच की दमदार बैटरी फोन में जान फूंकने के लिए दी गई है जो 65 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

Share:

कोलकाता के NRS Hospital के प्रिंसिपल सहित 198 डॉक्टर हुए कोरोना संक्रमित

Wed Jan 5 , 2022
डेस्क: पश्चिम बंगाल में कोविड (West Bengal Corona cases) का कहर जारी है. लगातार नए मामले बढ़ रहे हैं. इस बीच बढ़ते मामलों ने डॉक्टर के साथ ही साथ स्वास्थ्यकर्मियों को भी अपनी चपेट में लिया है. विभिन्न अस्पतालों में 350 से अधिक डॉक्टर हाल के दिनों में कोविड संक्रमित मिले हैं. केवल एनआरएस मेडिकल […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved